Flipkart पर बिके ODOP के 1,000 करोड़ रुपए के उत्पाद | One District One Product

Описание к видео Flipkart पर बिके ODOP के 1,000 करोड़ रुपए के उत्पाद | One District One Product

#flipkart #shopping #up #trending

शॉपिंग के लिए सबसे EASIEST वे आज के समय में क्या है, ऑब्वियस्ली ऑनलाइन शॉपिंग दिन भर में एक बार हम अपनी FAVOURITE साइट्स को स्क्रॉल कर लेते हैं वैसे इस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर उत्तर प्रदेश सरकार की ODOP योजना के प्रोडक्ट्स की भी खूब डिमांड है।
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर बीते सवा साल में 1,000 करोड़ के 2 करोड़ से अधिक ODOP उत्पाद खरीदे गए हैं।
इस बात की जानकारी फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें दी, साथ ही ये भी बताया कि, बिक्री में साल 2020 से अब तक हर तिमाही में पिछली तिमाही 52% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे शिल्पकारों को भी खासी आमदनी हुई है।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुसी जताते हुए कहा आज पूरी दुनिया में हमारे पारंपरिक शिल्प उत्पाद पसंद किए जा रहे हैं। यह शिल्पियों को आर्थिक स्वावलम्बन तो दे रही है, उत्तर प्रदेश को विशिष्ट पहचान भी मिल रही है। सीएम ने कहा कि शिल्पकारों को आधुनिक उपकरण व जरूरी प्रशिक्षण सहित जिस भी चीज की जरूरत होगी, सरकार उन्हें मुहैया कराएगी।

क्या है ODOP योजना
“एक जनपद – एक उत्पाद” कार्यक्रम का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश की उन विशिष्ट शिल्प कलाओं एवं उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाए जो देश में कहीं और उपलब्ध नहीं हैं, जैसे प्राचीन एवं पौष्टिक कालानमक चावल, दुर्लभ एवं अकल्पनीय गेहूँ डंठल शिल्प, विश्व प्रसिद्ध चिकनकारी, कपड़ों पर ज़री-जरदोज़ी का काम, इत्यादि । 2017 में UP के सभी 75 जिलों के एक-एक पारंपरिक शिल्प को आधार बनाते हुए 'एक जनपद-एक उत्पाद' की शुरुआत हुई थी। इनमें से बहुत से उत्पाद जी.आई. टैग अर्थात भौगोलिक पहचान पट्टिका धारक हैं ।

================================================================================
अगर आपको हमारी खबरें अच्छी लग रही हैं तो कृपया हमें फीडबैक जरूर दें। साथ ही हमारे पेज को लाइक, शेयर और सब्स्क्राइब करना ना भूले।
YouTube: https://bit.ly/batenupkiYT
Facebook: https://bit.ly/batenupkiFB
Instagram: https://bit.ly/BatenUPKiInstagrampage
-----------------------------------------------------------------------धन्यवाद---------------------------------------------------------------------

Комментарии

Информация по комментариям в разработке