Ayodhya में 9 लाख दिए जलाने का लक्ष्य, कैसे दर्ज़ होता है Guinness Book of World में रिकॉर्ड दर्ज

Описание к видео Ayodhya में 9 लाख दिए जलाने का लक्ष्य, कैसे दर्ज़ होता है Guinness Book of World में रिकॉर्ड दर्ज

यूपी गवर्नमेंट ने आज यानी छोटी दीपावली के मौके पर अयोध्या में मौजूद राम की पैड़ी घाट पर नौ लाख 51 हजार दीपक जलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को सफल बनाने के लिए राम की पैड़ी घाट पर तेजी से तैयारियां चल रही हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं के अलावा 49 संस्थाएं अपने 14000 वॉलिंटियर्स के साथ इस समय राम की पैड़ी घाट पर दीपक सजाने का काम कर रही हैं। साथ ही छोटी दीपावली यानी बुधवार के दिन इन्हें प्रज्वलित किया जाएगा। इतनी संख्या में दीपक जलाने का एक विश्व रिकार्ड कायम किया जाएगा। पिछले वर्ष भी अयोध्या के दीपोत्सव में साढ़े पांच लाख दीप प्रजल्लवित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था। इस बार प्रदेश सरकार अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर साढ़े नौ लाख दीपो को प्रजल्लवित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने की तैयारी कर रही हैं। छोटी दीपावली पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की एक टीम अयोध्या में मौजूद रहकर रिकॉर्ड को दर्ज करेगी। विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए दियो को कम से कम पांच मिनट तक जलाए रखना होगा।

ऐसे में आइये जानते हैं कैसे कोई रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ किया जाता है ? साथ ही क्या होता है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड इसकी बेहे इस वीडियो में हम आपसे चर्चा करेंगे पर उससे पहले

गिनीज विश्व रिकॉर्ड यानी एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसके अंतर्गत पृथ्वी के किसी भी कोने का व्यक्ति, अगर प्रतिभावान हो तो अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकता है। इसका पहला स्टेप आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट guinnessworldrecords.com पर साइन-इन करना होता है। यहां आप अपना पूरा नाम, पता, ठिकाना बताकर एक लॉगिन पासवर्ड बनाते हैं। दूसरे स्टेप में लॉगिन करने के बाद आपको नए रेकॉर्ड के लिए अप्लाई करने का टैब नजर आएगा। तीसरे स्टेप में इस टैब पर क्लिक करते ही आपको आवेदन के नियम-कायदों के बारे में पता चलेगा। उदाहरण के लिए किसी भी आवेदन को पढ़ने में ही 12 हफ्ते का वक्त लगता था, जिसे अब बढ़ाकर 15 हफ्ते कर दिया गया है। पांचवां स्टेप - अब आपको वो रिकॉर्ड ढूढ़ना होता है जिसे आप तोड़ना चाहते हैं। छठां स्टेप - जब आप वो रिकॉर्ड ढूंढ लें जिसे आप तोडना चाहते हैं उसके बाद आपको डिटेल्ड फॉर्म भरना होता है। फॉर्म भरने के बाद ही गिनेस की टीम ही फैसला लेगी कि रेकॉर्ड के लिए संपर्क करना है या नहीं। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात आपकी जानकारी के लिए ये बता दें कि गिनेस बुक ऑफ रेकॉर्ड्स बनाने पर भी इनाम के रूप में कोई धनराशि नहीं दी जाती है। बस रेकॉर्ड बुक में एंट्री और एक सर्टिफिकेट मिलता है।

#Ayodhya #GuinnessBookOfWorld #WorldRecord #UttarPradesh
========================================================================================
अगर आपको हमारी खबरें अच्छी लग रही हैं तो कृपया हमें फीडबैक जरूर दें। साथ ही हमारे पेज को लाइक, शेयर और सब्स्क्राइब करना ना भूले।
YouTube: https://bit.ly/batenupkiYT
Facebook: https://bit.ly/batenupkiFB
Instagram: https://bit.ly/BatenUPKiInstagrampage
-----------------------------------------------------------------------धन्यवाद---------------------------------------------------------------------

Комментарии

Информация по комментариям в разработке