199 असफलताओं के बाद बना SDM | Abhay Singh's Journey | SDM Officer | Raebareli | Uttar Pradesh

Описание к видео 199 असफलताओं के बाद बना SDM | Abhay Singh's Journey | SDM Officer | Raebareli | Uttar Pradesh

1 - ये खुशी सपना पूरा होने की है

2- ये खुशी ज़िंदगी बदलने की है

3-ये ख़ुशी 40 साल बाद गांव में किसी के अधिकारी बनने की है

रायबरेली का छोटा सा गांव चकगोर है. छोटे से परिवार में जन्मे अभय सिंह परिवार के लड़ते बेटे हैं, अभय सिंह के बचपन की कहानी हर बैक बेंचर्स की कहानी से मिलती है।

बचपन में अभय दुनिया की हर टेंशन ज़िम्मेदारी से बेफिक्र थे पर जैसे जैसे अभय बड़े होते गए ज़िम्मेदारी का अहसास होने लगा।

अभय को ये मोकाम इतनी आसानी से नहीं मिला सफलता के इस शिखर तक पहुंचने के सफर में अभय ने 199 एग्जाम में असफलताओं का सामना भी किया।

ज्यादातर परिवार में माँ बाप भाई बहन होते हैं लेकिन अभय के परिवार में उनकी 2 मां और 2 पिता जी हैं क्यूंकि अभय अधिकारी बनने के इस सफर में जितनी मेहनत उनके माँ बाप ने की उससे काम उनके चाचा चची ने भी नहीं की

अभय के पिता जी भी अधिकारी बनना चाहते थे पर किसी। ... बाइट फादर

कहते हैं न A Great future doesn't require a great past अभय सिंह के अधिकारी बनने के सफर से ये लाइने पूरी तरह मेल खाती हैं

भगवान जिसकी किस्मत में सफलता लिखकर भेजते हैं न किसी भी हाल में मिलती ही है।

परिवार का भरोसा और बेटे की मेहनत दिन बा दिन अभय को सफलता के करीब ला रही थी।

वो कहते हैं ना अगर काटनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो और अगर जीनी है जिंदगी तो आगे देखो


अधिकारी बनने का ये सफर आपसे इम्तेहान तो बहुत लेता है पर सफलता मिलने के बाद आप सब भूल जाते हैं पर आपकी असफलता इस पद की इज़्ज़त और गरिमा को और बढ़ा देता है।

अभय और उनके परिवार के लिए सफलता का वो दिन सिर्फ एक यादगार दिन नहीं बल्कि फर्श से अर्श तक का सफर तय करने का दिन था।
#AbhaySinghJourney #SDM #SDMOfficer #Failure #SuccessStory #Raebareli #UttarPradesh
========================================================================================
अगर आपको हमारी खबरें अच्छी लग रही हैं तो कृपया हमें फीडबैक जरूर दें। साथ ही हमारे पेज को लाइक, शेयर और सब्स्क्राइब करना ना भूले।
YouTube: https://bit.ly/batenupkiYT
Facebook: https://bit.ly/batenupkiFB
Instagram: https://bit.ly/BatenUPKiInstagrampage
-----------------------------------------------------------------------धन्यवाद----------------------------------------------------------------------

Комментарии

Информация по комментариям в разработке