इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2021 में UP होगा फोकस राज्य | India International Trade Fair 2021

Описание к видео इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2021 में UP होगा फोकस राज्य | India International Trade Fair 2021

ख़ुशी की बात है की इस बार 39वा इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF 2021)लगने जा रहा है. जो की पिछले साल कोरोना के चलते नहीं लग पाया था।
14 नवंबर से 27 नवंबर तक लगने जा रहे इस मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी विटिजर शामिल होंगे. दिल्‍ली के प्रगति मैदान में लगने जा रहे इस फेयर की खास बात है कि उत्‍तर प्रदेश और झारखंड इस बार फोकस राज्‍य रहेंगे.. जबकि बिहार सहयोगी या पार्टनर राज्‍य रहेगा.
मेले का थीम 'आत्मनिर्भर भारत' है। इसके तहत देश की अर्थव्यवस्था, निर्यात क्षमता और इंफ्रास्ट्रक्चर सप्लाई चैन पर फोकस किया जाएगा।

क्या है इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर मेला
ये व्यापारिक समुदाय के लिए एक प्रमुख उत्‍तर प्रदेश और झारखंड के रूप में विकसित हुआ है। जिसमें अलग अलग देश हिस्सा लेते है, अपनी नई टेक्नोलॉजी और अन्य आकर्षक चीजों को दुनिया के सामने रखते हैं। इस मेले को पहली बार 1979 में आयोजित किया गया था।
अब आपका सवाल जरूर होगा की इसे ओर्गनइज करता कौन है तो आपको बता दें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर यानी कि ITPO इसे ओर्गनइजे करता है। इनकी तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक 2000 से ज्‍यादा देश विदेश से आए प्रदर्शक मेला में शामिल होंगे और अपने सामान और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगे.

क्या है ITPO
भारत की प्रमुख व्यापार संवर्धन एजेंसी है, जो व्यापार और उद्योग की सेवाओं का एक व्यापक स्पेक्ट्रम प्रदान करती है और भारत के व्यापार के विकास के लिए Catalyst के रूप में कार्य करती है।
#IndiaInternationalTradeFair #UttarPradesh
========================================================================================
अगर आपको हमारी खबरें अच्छी लग रही हैं तो कृपया हमें फीडबैक जरूर दें। साथ ही हमारे पेज को लाइक, शेयर और सब्स्क्राइब करना ना भूले।
YouTube: https://bit.ly/batenupkiYT
Facebook: https://bit.ly/batenupkiFB
Instagram: https://bit.ly/BatenUPKiInstagrampage
-----------------------------------------------------------------------धन्यवाद----------------------------------------------------------------------

Комментарии

Информация по комментариям в разработке