Shri hanuman dham | हनुमान जी के 21 रूपों को एकसाथ दिखाने वाला दुनिया का एकमात्र मंदिर।

Описание к видео Shri hanuman dham | हनुमान जी के 21 रूपों को एकसाथ दिखाने वाला दुनिया का एकमात्र मंदिर।

Shri hanuman dham | हनुमान जी के 21 रूपों को एकसाथ दिखाने वाला दुनिया का एकमात्र मंदिर।
Bike ride from Delhi to shri Hanuman dham, Ramnagar, Nainital.

Hanuman Dham Ramnagar के अंजील ग्राम छोई मैं स्थित एक ऐसा धाम है जहां पर आपको हनुमान जी के 9 रूपों के साथ-साथ 12 लीलाओं के दर्शन होते हैंI
श्री हनुमान धाम दुनिया में सबसे अनूठा है, क्योंकि यहां बजरंग बली के 21 रूपों के दर्शन एक साथ होते हैं.

श्री Hanuman Dham में विराजमान हनुमान जी के नौ रूप:-
1. हनुमान जी का दिव्य स्वरूप
2. बाल रूप में बजरंगबली माता अंजनी के साथ
3. प्रभु राम के चरणों में हनुमान जी का दास स्वरूप
4. रामामणि हनुमान जी
5. संकीर्तनी हनुमान जी
6. हनुमान जी का पंचमुख स्वरूप
7. संजीवनी हनुमान जी 
8. प्रभु राम और लक्ष्मण को कंधों पर उठाए हुए हनुमान     जी का पराक्रमी रूप
9. राम सीता हृदय में बसाए हुए हनुमान जी

श्री हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम तथा लीला :
1. ॐ हनुमान
2. ॐ अंजनी सुत
3. ॐ वायु पुत्र
4. ॐ महाबल
5. ॐ रामेष्ठ
6. ॐ फाल्गुण सखा
7. ॐ पिंगाक्ष
8. ॐ अमित विक्रम
9. ॐ उदधिक्रमण
10. ॐ सीता शोक विनाशन
11. ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
12. ॐ दशग्रीव दर्पहा

मंदिर खुलने का समय:
~गर्मियों में रविवार से शनिवार के दिन मंदिर सुबह 6:00 से शाम के 9:00तक खुलता है। दोपहर के 1:00 बजे से 2:00 बजे तक विश्राम का समय होता है।
~सर्दियों में हनुमान धाम मंदिर सुबह 5 बजे खुलता है और रात्रि 8 बजे बंद हो जाता है। सर्दियों में भी शयन विश्राम करने का समय दोपहर 1-2 बजे का होता है।

हनुमान धाम में मंगला आरती एवं पुष्पांजलि सुबह 7 बजे होता है। भोग तथा भोग आरती दोपहर 12 बजे होता है। हनुमान चालीसा पाठ, सायंकालीन आरती एवं पुष्पांजलि शाम 7:30 बजे होता है और शयन आरती रात्रि 9 बजे होता है।

कैसे पहुँचे ‪@travel_on_gears‬
हनुमान धाम रामनगर के पास में स्थित है। जो की रामनगर से 8 किलोमीटर दूरी पर है।
हनुमान धाम आने के लिए आप तीन तरह के रास्तों से आ सकते हैं। जिसमें एक रास्ता हवाई जहाज के द्वारा, दूसरा ट्रेन के द्वारा तथा तीसरा सड़क मार्ग के द्वारा आ सकते हैं जिसके लिए ऑटो/कैब बुकिंग करनी होगी।

हवाई जहाज द्वारा:
दिल्ली से पंतनगर के लिए फ्लाइट आसानी से उपलब्ध है। जिसमें आप पंतनगर तक आ सकते हैं। पंतनगर हवाई अड्डा हनुमान धाम के सबसे निकट हवाई अड्डा है।
पंतनगर से हनुमान धाम 72 किलोमीटर दूर है। इसके बाद यहां से आप बस या गाड़ी बुकिंग कर सकते हैं जो आपको रामनगर या हनुमान धाम तक पहुंचा सकती है।

रेल मार्ग द्वारा:
रेल मार्ग द्वारा रामनगर भारत के प्रमुख शहरों के साथ सीधे रेलवे नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। रामनगर, नैनीताल जिले में आने वाली ट्रेन के अंतिम बिंदुओं में से एक है।
भारत के प्रमुख स्थलों से रामनगर के लिए ट्रेनें अक्सर चलती रहती हैं। यहां से हनुमान धाम 7 किलोमीटर दूर है। आपको हनुमान धाम जाने के लिए ऑटो बुकिंग करनी होगी।

सड़क मार्ग यात्रा:
सड़क मार्ग काफी अच्छे रास्तों में से एक है।यहां पर सड़क मजबूती तथा अच्छी तरीके से बनाई गई सड़के हैं। आप बस से सीधा रामनगर आ सकते हैं।कुमाऊं क्षेत्र और गढ़वाल क्षेत्र के प्रमुख शहरों से रामनगर के लिए टैक्सियाँ आसानी से उपलब्ध हैं।
कई निजी बस सेवा प्रदाता दिल्ली से रामनगर के बीच लक्जरी बसें संचालित करते हैं। यहां से रामनगर के लिए बसें आसानी से उपलब्ध हैं। यहां से हनुमान धाम 7 किलोमीटर दूर है। जिसके लिए आपको ऑटो बुक करना होगा। ‪@travel_on_gears‬

















































your search
Shri Hanuman Dham
Shri Hanuman dham, Ramnagar
Kainchi dham, nainital
Jim Corbett National Park
Jim Corbett
Girija Mata Mandir
Girija Mata Temple
Girija Devi Mandir
Garjiya Mata
Garjiya Devi
Ramnagar
Nainital
Uttrakhand
World Only
India only
Lord Hanuman
Kosi Nadi
Kosi River
Shree Hanuman
Shree Hanuman Dham
Bike Ride
Travel
Wings Of Himalayan
Travel on gears
श्री हनुमान धाम
हनुमान धाम, रामनगर
गिरिजा माता मंदिर
रामनगर
नैनीताल
कैंची धाम
हनुमान मंदिर
21 रूप
21 स्वरूप
हनुमान जी के 21 रूप
हनुमान जी के 9 रूप

Комментарии

Информация по комментариям в разработке