यहीं श्री कृष्ण ने दिया था अर्जुन को गीता उपदेश | 6000 साल पुराना साक्षी वट वृक्ष | Kurukshetra

Описание к видео यहीं श्री कृष्ण ने दिया था अर्जुन को गीता उपदेश | 6000 साल पुराना साक्षी वट वृक्ष | Kurukshetra

|| जय श्री कृष्णा ||

"ज्योति सर - कुरुक्षेत्र"

आप सभी को दर्शन कराते-कराते हम ऐसे ऐसे स्थान पर पहुंच जाते हैं या कहीं श्री कृष्णा हमें ले जाते हैं कि हम आनंद के सागर में डूब जाते हैं जिसकी व्याख्या ना तो हम आपको बोल कर बता सकते हैं और ना ही लिखकर।

हमने आपसे कहा था कि हम आप सभी को भगवान श्री कृष्ण के उस स्थान के दर्शन जरूर कराएंगे जहां उन्होंने अर्जुन को ज्ञान दिया था

आज श्री कृष्ण की कृपा से हम आज उस स्थान पर आ पहुंचे हैं आप सभी को दर्शन कराने के लिए जहां भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था और उसको यह समझाया था कि वह अपना कर्म न भूले

कहते हैं जो भगवान श्री कृष्णा पर यानी श्री हरि पर विश्वास रखता है उसे वह भव से तार देते हैं अर्थात सारे दुखों से दूर कर चिताओं से दूर कर अपनी शरण में स्थान देते हैं

यही हमें यहां पर एहसास हुआ जब अर्जुन ने श्री कृष्णा पर विश्वास किया और उनको भगवान माना तब कहा जाता है के महाभारत का प्रारंभ भी यही से हुआ था और उसका समापन भी यही हुआ था अर्थात श्री कृष्ण का साथ अर्जुन को इस प्रकार मिला कि वह विजय हुआ।

इस वृक्ष के दर्शन करना एक अलग बात है लेकिन इस वृक्ष के उस भाव से दर्शन करना कि यहां पर भगवान खड़े हुए होंगे यहां उनके चरण पड़े होंगे यह भाव आपको कहीं और जाने ही नहीं देता है

हमने ब्रज में अनेकों वृक्षों के दर्शन किए हैं और आप सभी को कराए हैं ऐसे ऐसे दर्शन किए कि जिसकी व्याख्या हम आपको किस रूप में बताएं।

जैसा कि हमने वीडियो में भी जिक्र किया कि बज के जो वृक्ष है उनके अंदर खास बात हमने क्या देखी के वृक्ष अंदर से पूरे खाली यानी की खोखले रहते हैं लेकिन पेड़ की हरियाली देखकर ऐसा मालूम होता है कि पेड़ अभी नया ही लगाया हों।

लेकिन आज हम यहां पर दर्शन करने आए अर्थात कुरुक्षेत्र भगवान श्री कृष्ण की कर्मभूमि में यहां पर भी हमने इस वृक्ष को जब पास जाकर देखा तब हमने पाया कि इस वृक्ष के अंदर एक अलग खिंचाव है जो खिंचाव आपकी नजर को कहीं डिगने नहीं देता अर्थात आपकी दृष्टि इस वृक्ष से नहीं हटती इस वृक्ष में बहुत आनंद में वह भाव और दर्शन हो रहे हैं जिसकी हम व्याख्या नहीं कर सकते

आप सभी के लिए हम इतना प्रयास करते हैं कि आप सभी को अच्छे-अच्छे हम दर्शन करा सके हमें जब यहां के बारे में पता चला तब हमारे मन में भी रुचि बढ़ गई इस स्थान में दर्शन करने के लिए और आप सभी को कराने के लिए।

हमने इस वृक्ष के बारे में केवल सुना ही था लेकिन ठाकुर जी की कृपा से हम यहां पर आज दर्शन करने आप आए और आप सभी को दर्शन कर पाए यह सब भगवान श्री कृष्ण की ही मर्जी से हो पाया है

आपको यहां पर दर्शन करके कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर वीडियो अच्छा लगा है तो वीडियो को लाइक करना वीडियो को शेयर करना जिससे सभी तक यहां का महत्व जाएं।

|| राधे राधे ||

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Subscribe Our Seva's Channel
Braj Dham Sewa Trust : https://youtube.com/@BrajDhamSewaTrus...

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

You can join me on Instagram, Twitter and Facebook links⤵️


Instagram :-   / mohitrwt17  


Twitter :- https://twitter.com/Mohitrwt17?s=09


Facebook:-   / mohitrwt17  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке