ITI Fashion Design Sample Paper In Hindi | fashion design technology iti based question answer,

Описание к видео ITI Fashion Design Sample Paper In Hindi | fashion design technology iti based question answer,

ITI Fashion Design Sample Paper In Hindi | fashion design technology iti based question answer,

Fashion Designing & Technology    • ITI Fashion Designing  


वस्त्रों को धारण क्यों किया जाता है?
(ए) पहचान के लिए
(b) शरीर की सुरक्षा के लिए
(c) सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए
(d) उपरोक्त सभी

Answer
कपड़े के रंग के समान धागा लेकर टांका लगाने पर कौनसा टांका ज्यादा अच्छा लगता है?
(ए) केबल टांका
(b) चेन टांका
(c) आइलेट टांका
(d) फ्लाई टांका

Answer
रेशमी कपड़ों पर किस प्रकार की सिलाई की जाती है?
(ए) फ्रेंच सीम
(b) फ्लैट सीम
(c) लैप्ड सीम
(d) टॉपस्टिच सीम

Answer
व्यावसायिक रूप से तैयार किया जाने वाला प्रथम रेशा है
(ए) रेयोन
(b) पॉलिस्टर
(c) नायलॉन
(d) रेशम

Answer
कॉटन, लिनन, जूट इत्यादि को जलाने पर इनकी महक होती है?
(ए) कागज के जलने जैसी
(b) बालों के जलने जैसी
(c) रसायनों के गंध जैसी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
निम्न प्रिन्टिंग विधि में डिज़ाइन को धातु की शीट द्वारा चिकने पेपर पर बनाया जाता है?
(ए) ब्लॉक प्रिन्टिंग
(b) स्क्रीन प्रिन्टिंग
(c) स्टेंसिल प्रिन्टिंग
(d) टाइ एण्ड डाई

Answer
निम्नलिखित विकल्पों में से गोलाई का माप किसके लिए किया जाता है?
(ए) छाती
(b) कमर
(c) हिप
(d) उपरोक्त सभी

Answer
अकॉर्डियन प्लीट्स की चौड़ाई होती है?
(ए) 3 से 13 mm
(b) 10 से 15 mm
(c) 5 से 10 mm
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
बिना जेब के सजावटी उद्देश्य के लिए भी निम्न को वस्त्रों में जोड़ा जाता है –
(ए) पैच
(b) फ्लैप
(c) वैल्ट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
निम्न में से कमरबंद के प्रकार है?
(ए) स्ट्रेट वेस्टबैण्ड
(b) रेडीमेड वेस्टबैण्ड
(c) कॉन्टूर वेस्टबैण्ड
(d) उपरोक्त सभी

Answer
गारमेन्ट के शेप एवं साइज को निम्न द्वारा आंका जाता है?
(ए) लाइनों द्वारा
(b) सिलूएट द्वारा
(c) डॉट द्वारा
(d) बनावट द्वारा

Answer


बिना चमक वाले रंग को कहा जाता है?
(ए) असंतृप्त
(b) उदासीन
(c) वर्णहीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
कश्मीर में मुस्लिम टोपी को निम्न नाम से जाना जाता है?
(ए) कसाबा
(b) परान्गा
(c) पग
(d) वस्ती

Answer


iti fashion designing course syllabus,
fashion design technology iti based question answer,
bharat skill sewing technology question bank,
iti fashion designing course fees,
iti fashion designing course details in hindi,
सिलाई मशीन पर बहुविकल्पीय प्रश्न,

Комментарии

Информация по комментариям в разработке