ITI Fashion Designing Mock Test In Hindi | ITI fashion designing question paper | ITI MCQ

Описание к видео ITI Fashion Designing Mock Test In Hindi | ITI fashion designing question paper | ITI MCQ

ITI Fashion Designing Mock Test In Hindi | ITI fashion designing question paper | ITI MCQ


वस्त्रों को फिर से ठीक करने को कहते हैं?
(ए) मरम्मत करना
(b) ऑल्टरेशन
(c) (ए) व (b) दोनों
(d) प्रिंकिंग

Answer
बच्चों एवं औरतों के वस्त्रों पर निम्न सजावटी पैच किया जाता है?
(ए) श्रृंगार पैच
(b) फिटड पैच
(c) दर्जी पैच
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
डानिंग निम्न टांके की मदद से की जाती है?
(ए) चैन टांका
(b) लेजी डेजी टांका
(c) ओवर सीइंग टांका
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
निम्न में से किसे कम समय तक रहने वाले फैशन के तौर पर परिभाषित किया जाता है?
(ए) स्टाइल
(b) बेसिक
(c) फैड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
अधिकतर फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स लगभग कितने साल के लिए – होते हैं?
(ए) लगभग एक साल
(b) लगभग पांच साल
(c) लगभग तीन साल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
भीतरी लैग का माप लेने के लिए किस प्रकार के उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(ए) सी पी जी मापक टेप
(b) फुट रूल
(c) लैग मेजरिंग टेप
(d) मीटर स्केल

Answer
नीले रंग की पेन्सिल का प्रयोग किया जाता है
(ए) कटिंग लाइन खींचने में
(b) सिलाई लाइन खींचने में
(c) विशेष मार्किंग में
(d) सीम लाइने बनाने में

Answer
गोल कढ़ाई के नाम से जाना जाता है
(ए) चाम्पे का टांका
(b) साटन टांका
(c) शैडो टांका
(d) फ्लाई टांका

Answer
कपड़ों में चुन्नट देकर बनाया जाने वाला टांका है
(ए) कश्मीरी टांका
(b) आइलेट टांका
(c) स्मोकिंग
(d) हनी कॉम्ब टांका

Answer
वेल्स की संख्या निर्धारित करती है?
(ए) कपड़े की लम्बाई
(b) कपड़े की चौड़ाई
(c) a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
कोर्स की संख्या निर्धारित करती है
(ए) कपड़े की लम्बाई
(b) कपड़े की चौड़ाई
(c) a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
पाइल फैब्रिक के उदाहरण हैं?
(ए) वेलवेट
(b) टेरी
(c) कॉर्डर
(d) उपरोक्त सभी

Answer
बॉर्डर प्रिंट का प्रयोग मुख्यतः होता है
(ए) साड़ियों में
(b) चादरों में
(c) गिलाफों में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
बटन होल की स्वीकार्य लम्बाई बटन के व्यास से लगभग कितना प्रतिशत अधिक होना चाहिए?
(ए) 20%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 35%

Answer
स्त्रियों एवं लड़कियों के कपड़ों में बटन होल किये जाते हैं
(ए) दायीं ओर
(b) बायीं ओर
(c) किसी भी ओर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
बटन होल के प्रकार हैं
(ए) बाउन्ड होल
(b) की होल
(c) टेलर होल
(d) उपरोक्त सभी


iti fashion designing course syllabus,
fashion design technology iti based question answer,
bharat skill sewing technology question bank,
iti fashion designing course fees,
iti fashion designing course details in hindi,
सिलाई मशीन पर बहुविकल्पीय प्रश्न,

Комментарии

Информация по комментариям в разработке