2024 निर्जला/ भीमसेनी एकादशी का व्रत कब है nirjala bheemseni ekadashi ka vrat kab hai 2024

Описание к видео 2024 निर्जला/ भीमसेनी एकादशी का व्रत कब है nirjala bheemseni ekadashi ka vrat kab hai 2024

2024 निर्जला/ भीमसेनी एकादशी का व्रत कब है nirjala bheemseni ekadashi ka vrat kab hai 2024# जेष्ठ शुक्ल पक्ष ग्यारस कब है और जानिए सटीक और संपूर्ण जानकारी बंधुओ निर्जला एकादशी जिसे हम भीमसेनी एकादशी के नाम से भी जानते हैं जेष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला भीमसेनी एकादशी कहते हैं इस वर्ष 2024 में यह तिथि का आरंभ 17 जून को प्रातः 4:45 से प्रारंभ हो रही है और अगले दिन 18 जून को यह तिथि प्रातः 6:24 पर समापन हो रही है उदया तिथि 18 जून को होने के कारण यह व्रत 18 जून को मान्य होगा आप सभी 18 जून को यह व्रत रखें और यदि हम पारण की बात करें तो परण 19 जून को सूर्योदय के पश्चात और 8:00 बजे के बीच करना अति उत्तम होगा सभी एकादशियों में श्रेष्ठ एकादशी कही गई है निर्जला एकादशी पारण करने से पहले ब्राह्मण को भोजन आवश्य कराएं यथाशक्ति दान दक्षिणा उपहार स्वरूप दें और उन्हें विदा करें तत्पश्चात स्वयं भोजन ग्रहण करें व्रत के दिन व्रत कथा अवश्य श्रवण करें सात्विकता का पालन करें एक दिन पूर्व से ही लहसुन प्याज मांस मदिरा का त्याग करें व्रत के दिन सात्विकता से व्रत रखें व्रत के दिन प्रातः स्नान ध्यान करने के उपरांत भगवान का विधिवत पूजन करें और फिर कथा श्रवण करें और फिर पूरा दिन बिना अन्य जल ग्रहण किए बिना व्रत रखें तभी निर्जला एकादशी का पूर्ण फल प्राप्त होता है और यदि हम दान की बात करें तो दान में मीठे जल फल छतरी जूता अनाज सतनजा स्वर्ण चांदी घड़ा इत्यादि यथाशक्ति दान कर सकते हैं आप सभी से निवेदन करूंगा कि मेरे चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें लाइक करें कमेंट करें यदि अच्छा लगे तो शेयर करना ना भूले आपका प्रोत्साहन ही हमारा मनोबल बढ़ाएगी सादर जय सियाराम राधे राधे

Комментарии

Информация по комментариям в разработке