EP.9 II Phuket Half Day City Tour II Tiger Park II Big Buddha II Wat Chalong II ATV Ride II

Описание к видео EP.9 II Phuket Half Day City Tour II Tiger Park II Big Buddha II Wat Chalong II ATV Ride II

थाईलैंड को अगर आप ढंग से घूमना चाहते है तो यहाँ के प्रसिद्द डेस्टिनेशंस को 2-2 के सेट में बाँट लो। जैसे - बैंकॉक-पटाया , फुकेत-क्राबी ,चियांग मई-चियांग राइ। इनमें आपस में दुरी करीब 160km के आसपास ही मिलेगी ,जैसे बैंकॉक से पटाया करीब 145km ही हैं। हर सेट की दोनों जगहों में आपस में आने जाने के लिए काफी साधन मिल जाते हैं ,जैसे बस ,टैक्सी आदि। बस और शेयर्ड टैक्सी का किराया लगभग बराबर ही रहता हैं। तीनों सेट में बड़े एयरपोर्ट बैंकॉक ,फुकेत और चिआंग मई के है। आप सबसे पहले चिआंग मई वाली बेल्ट घूम लो ,वहां से फ्लाइट लेके बैंकॉक वाला सेट कवर करो और फिर बैंकॉक से फ्लाइट लेके फुकेत वाला सेट घूम लो। और फिर फुकेत से ही इंडिया या जहाँ भी आपको जाना है वहां की फ्लाइट ले लो। बस/शेयर्ड टैक्सी की बुकिंग्स ऑनलाइन करने के लिए एक फोरेक्स कार्ड साथ रखो ,उसमें UPI भी एक्टिव कर लो और 12GO asia वेबसाइट से बुकिंग्स करवा लो।

हम लोग क्राबी में दो दिन रुके ,लेकिन वहां बोर हो गए तो तीसरे दिन सुबह जल्दी हमने फुकेत के लिए टैक्सी ले ली और तीन घंटे में हम फुकेत पहुंच गए। फुकेत को भी आप एक तरह से पटाया ही मान लो ,पटाया में अगर कोई चीजें आप घूम नहीं पाए तो वे चीजें आपको इधर वापस मिल जायेगी ,जैसे टाइगर पार्क , आइलैंड टूर ,वाकिंग स्ट्रीट, शानदार कैफे आदि आदि। यहाँ भी घूमने के लिए सबसे सस्ता और शानदार तरीका हैं किसी भी लोकल एजेंट से पैकेज ले लो। हमने बाजार की एक एजेंसी से हॉफ डे सिटी टूर का पैकेज लिया। इसमें हमें ये चीजें घुमाई गई :
1. एलीफैंट ट्रैकिंग : हाथी थाईलैंड का नेशनल एनिमल हैं ,यहाँ कई सारी एलिफेंट सेंचुरी बनी हैं। एलीफैंट ट्रैकिंग में आप एक घंटे तक हाथी पर बैठकर जंगल में घूमते हैं। आप यह नहीं करना चाहे तो आप ATV राइड कर सकते हैं।

2. ATV राइड : इस गाडी को चलाने में एक अलग ही रोमांच हैं। खासकर जब आप अकेले इसे चला रहे हैं और वो भी जंगल के पथरीले रास्तों में ...कई जगह लगता हैं कि गाडी पलट जायेगी।लेकिन ऐसा होता नहीं हैं। हमने एलिफेंट ट्रैकिंग ना करने के बजाये इसे चुना था।

3. काजू फैक्ट्री : यहाँ काजू के पेड़ बताये जाते है फिर उनसे काजू कैसे तैयार किये जाते हैं ,इसकी जानकारी दी जाती हैं। और इन्ही फैक्ट्री में आपको कम से कम 25 तरह के काजू स्वाद के लिए दिए जाते हैं। यहाँ काजू के इमली फ्लेवर ,चॉकलेट फ्लेवर ,ग्रीन टी फ्लेवर ,लहसुन फ्लेवर जैसे कई फ्लेवर्स होते हैं। इनकी कीमत 1500 से 2000 रूपये प्रति किलो तक होती हैं।

4. हनी फार्म : यहाँ आपको मधुमक्खी पालन वाले फार्म में ले जाते हैं। कुछ तरह की मधुमक्खियां बताई जाती हैं। शहद से बनी खाने की चीजें जैसे चिप्स ,आइस क्रीम और कई चीजें आप यहाँ से ले सकते हैं।

5. टाइगर पार्क : यहाँ मिलते हैं कई उम्र/साइज के टाइगर्स। जिनके साथ आप फोटोज/वीडियोज ले सकते हैं। टाइगर के साथ फोटो की प्राइज ,टाइगर की टाइगर की साइज पर निर्भर करती हैं। यहाँ करीब 40 से ज्यादा टाइगर्स थे। जिन्हे बड़े बड़े पिंजरों में रखा गया था। फोटो खिचाने के लिए ये 2 टाइगर्स को एक पार्क में खुला छोड़ देते हैं ,फिर आप उन दोनों के साथ 15 मिनट तक फोटो/वीडियो निकाल सकते हैं।

6. बिग बुद्धा मूर्ति : यह फुकेत की सबसे ऊँची बुद्धा मूर्ति हैं जो सफ़ेद संगमरमर से एक पहाड़ी के ऊपर बनी हैं।पहाड़ी से फुकेत और समुद्र का शानदार दृश्य दिखाई देता हैं।यहाँ सनसेट देखने भी लोग पहुंचते हैं।

7. चालॉन्ग मंदिर : फुकेत के मंदिरों में से वाट चालोंग मंदिर सबसे बड़ा और सबसे पूजनीय है। इसे 1837 में बनाया हुआ बुद्धिस्थ मंदिर हैं । अंदर बुद्ध के अवशेष में से हड्डी का एक टुकड़ा भी रखा गया हैं। स्थानीय लोग इस मंदिर को अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला मंदिर बोलते हैं।

8. थाई ज्वेल्लरी शोरूम : यहाँ गोल्ड ,सिल्वर की कई ज्वेलरी थी।

शाम को हम यहाँ के सबसे प्रसिद्ध/बदनाम एरिया में घूमे जिसे कहते हैं -बंगला रोड। यही आपको कई शुद्ध शाकाहारी राजस्थानी रेस्टोरेंट्स भी मिल जाएंगे। यही पर प्रसिद्ध कोकोनट आइसक्रीम खाना ना भूलियेगा। थाईलैंड का प्रसिद्ध वाहन रंग बिरंगा टूक-टूक (ऑटो) फुकेत में ज्यादा प्रचलित नजर आया। बंगला रोड पार करते ही आप पैदल पैदल पटोंग बीच पर पहुंच सकते हैं और देर रात तक वही समुद्र के किनारे सुकून से बैठ सकते हैं।

If you want to explore Thailand thoroughly, divide the popular destinations into sets of two: Bangkok-Pattaya, Phuket-Krabi, and Chiang Mai-Chiang Rai, as the distances between them are around 160 km (e.g., Bangkok to Pattaya is about 145 km). Each set is well-connected with transportation options like buses and taxis. The major airports are in Bangkok, Phuket, and Chiang Mai. Start by exploring Chiang Mai, then fly to Bangkok, and from there, fly to Phuket to cover Krabi. Booking buses/shared taxis online is easy via 12GO Asia, using a forex card with UPI enabled. Krabi can be boring after two days, so we took a taxi to Phuket in three hours, where we found similar experiences to Pattaya, like Tiger Park, island tours, and vibrant nightlife on Bangla Road. A half-day tour package in Phuket included activities like elephant trekking, ATV rides, visiting cashew and honey farms, the Big Buddha statue, Chalong Temple, and a Thai jewelry showroom for just 1700 INR per person. Bangla Road offers lively nightlife, and Patong Beach is perfect for a late-night stroll
#indianinthailand #banglaroad #tigerpark #bigbuddha #watchalong #travelvlog #phukettour #phuketcity

Комментарии

Информация по комментариям в разработке