श्री शत्रुघ्न द्वारा स्थापित मंदिर | Bhooteshwar Mahadev Mandir | Mathura | Gujarat

Описание к видео श्री शत्रुघ्न द्वारा स्थापित मंदिर | Bhooteshwar Mahadev Mandir | Mathura | Gujarat

ॐ नमः शिवाय !! भगवान् भोलेनाथ के इस पवित्र मंत्र के स्मरण के साथ आप सभी भक्तों का हमारे कार्यक्रम दर्शन में हार्दिक अभिनन्दन... भक्तों, आज हम आपको दर्शन कारवाने जा रहे हैं एक ऐसे मंदिर के जहाँ एक महीने तक पूजा आराधना और अभिषेक करने से दोबारा मां के गर्भ में आने से मुक्ति मिल जाती है, तो आइये दर्शन करते हैं इस प्राचीन एवं दिव्य "भूतेश्वर मंदिर” के ।
भूतेश्वर महादेव मंदिर से जुड़ी कथा के अनुसार - मथुरा पुरी में लवणासुर नाम का राक्षस रहता था जिसने यहां पर रहने वाले ऋषि, मुनि, ब्राह्मण और भक्तजनों का जीवन दूभर कर रखा था, त्रेता युग में जब भगवान श्री राम रावण को मार कर अयोध्या पुरी में विराज रहे थे, तभी मथुरा पुरी से कुछ ब्राह्मण भगवान श्री राम के पास गए और उन्होंने प्रभु से लवणासुर को मारने की प्रार्थना की, प्रार्थना पर शत्रुघ्न जी खड़े हुए और उन्होंने कहा कि प्रभु आपको वहां जाने की आवश्यकता नहीं है यह काम तो मैं कर सकता हूं तब भगवान ने शत्रुघ्न जी को यहां भेज दिया, लवणासुर ने बहुत लंबे समय तक भगवान शिव की आराधना की थी और उसने भगवान शिव से एक ऐसा त्रिशूल वरदान रूप में ले लिया था कि जब तक वह त्रिशूल उसके पास रहता था तब तक उसे युद्ध में कोई भी परास्त नहीं कर सकता था और ऐसा ही हुआ भी, शत्रुघ्न जी तीन बार अलग-अलग समय पर लवणासुर के साथ युद्ध करने गए परन्तु उसे परास्त न कर सके , तब हारकर शत्रुघ्न जी ने प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना की , तब भगवान श्री राम जी ने शत्रुघ्न जी को शिवलिंग स्थापना की आज्ञा दी और कहा की शिवलिंग की स्थापना कर पूजा करने से अभीष्ट की सिद्धि होगी, भगवान श्री राम जी की आज्ञा से शत्रुघ्न जी ने यहाँ मथुरा नगरी में भूतेष्वर भगवान् की स्थापना कर भगवान् भूतेश्वर महादेव की अर्चना की और भगवान भोलेनाथ की कृपा से ही शत्रुघ्न जी ने उस समय लवणासुर का वध किया, जब उसके हाथ में त्रिशूल नहीं था... तो यह मंदिर त्रेता युग का श्री शत्रुघ्न द्वारा स्थापित मंदिर है ।

Disclaimer- यहाँ मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहाँ यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Chapters
0:00 – Episode की शुरुआत
0:34 – मंदिर के बारे मे
1:45 – मंदिर की पौराणिक कथा
6::21 - मंदिर परिसर
8:09 – आस पास की जगह
8:50 – मंदिर कैसे पहुँचे
10:05 – Episode का अंत

#bhooteshwarmahadev #shivtemples #mathuratemples

Комментарии

Информация по комментариям в разработке