क्या NIL शुक्राणु में पिता बनना संभव है ? डॉ. शिल्पा पंवार इन्दिरा आईवीएफ, रायपुर

Описание к видео क्या NIL शुक्राणु में पिता बनना संभव है ? डॉ. शिल्पा पंवार इन्दिरा आईवीएफ, रायपुर

इन्दिरा आईवीएफ, रायपुर

NIL SPERM, LOW SPERM COUNT, POOR SPERM QUALITY , IVF, ICSI
अधिक जानकारी के लिए कॉल करें 07665008031
पुरूष जो निःसंतानता से ग्रसित हैं उनमें से कई मामलों में Azoospermia की समस्या सामने आ रही है। अगर किसी पुरूष को Azoospermia है तो उसके वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या निल होती है। इसके अलावा कई पुरूष ऐसे भी होते हैं जिनमें शुक्राणु बनते तो हैं लेकिन शुक्राणुओं को ले जाने वाली नली में blockage के कारण बाहर नहीं आ पाते हैं।
Azoospermia के मुख्य कारण अण्डकोष में विकार, इन्फेक्शन, कैंसर का ट्रीटमेंट, जन्मजात नपुंसकता, हॉर्मोन असंतुलन,जन्म से वास डिफरेंस का न होना, किसी सर्जरी के कारण ब्लॉकेज होना आदि हैं । टेस्टीकुलर बॉयोप्सी से यह पता लगाया जा सकता है कि टेस्टीस (अंडकोष) में शुक्राणु बन रहे हैं या नहीं । Azoospermia के ज्यादातर केसेज में अंडकोष से टेस्टीकुलर बायोप्सी के जरिये स्पर्म को निकाल कर इक्सी प्रक्रिया की सहायता से खुद के शुक्राणुओं से पिता बन सकते है  लेकिन वे पुरूष जिनके अंडकोष में शुक्राणु नहीं बन रहे हैं वे डोनर स्पर्म की सहायता से संतान प्राप्ति कर सकते हैं।

इन्दिरा आई.वी.एफ. एवं टेस्ट ट्यूब बेबी
कॉल करें 07665008031
अपनी पुरानी रिपोर्ट्स whats app करें 07665008031
पुरानी रिपोर्ट्स e-mail करें - [email protected]

Комментарии

Информация по комментариям в разработке