How to Start Warehouse Business? | Warehouse Business Plan | Corpbiz

Описание к видео How to Start Warehouse Business? | Warehouse Business Plan | Corpbiz

आज के दौर में यदि सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यवसाय की ओर देखा जाए तो #WarehouseBusiness सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाले व्यवसाय में अपना अच्छा स्थान हासिल कर चुका है। इस व्यवसाय की सहायता से आपको अच्छी खासी धनराशि प्राप्त हो सकती है।

ऐसा माना जाता है कि यह बिजनेस शुरुआत में काफी कठिन होता है। बहुत सारे पहलुओं का ध्यान रखते हुए इसका प्रारंभ करना पड़ता है। परंतु यदि आप इस व्यवसाय की डिटेल्स को अच्छे से समझ ले तो इसे शुरू करने में आपको कम परेशानी होगी या आप आसानी से भी इसका प्रारंभ कर पाएंगे।

What is #Warehouse?

वेयर हाउस एक अंग्रेजी शब्द है, जिसे हिंदी में गोदाम कहा जाता है। गोदाम का कार्य सामानों को स्टोर करना होता है और एक गोदाम के अंदर सामानों को हैंडल भी किया जाता है ताकि वह सुरक्षित रूप में वहां रखे जाएं। इसमें कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना होता है कि वहां पर रखी हुई मशीनें व सामान नियमित रूप से साफ किए जाए।

How to start warehouse?
वेयर हाउस के लिए आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए अच्छी खासी रकम होनी चाहिए। उसके बाद आपको एक अच्छी लोकेशन की आवश्यकता पड़ेगी ताकि आप इस व्यवसाय को जमा सके। एक वेयरहाउस को खोलने के लिए आप सहकारी रूप का इस्तेमाल कर सकते हैं और पब्लिक रूप से भी इसको इस्तेमाल में ला सकते हैं और आप इसे निजी रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं।

इसको शुरू करने के लिए आपको इसके हर एक बारीक से बारीक जानकारी को समझना पड़ता है, जैसे कि इसकी मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस, इसमें काम आने वाली सामग्री, इसके लिए कौनसी-कौनसी स्किल्स की आवश्यकता है, कितने पैसों की आवश्यकता पड़ेगी, कितना नुकसान हो सकता है या कितना फायदा हो सकता है इत्यादि।

Types of warehouse
इस बिजनेस को मुख्य रूप से 5 प्रकार मैं बांटा जाता हैं,

• निजी वेयर हाउस
• पब्लिक वेयर हाउस
• सरकारी वेयर हाउस
• बोंडेड वेयर हाउस
• को ऑपरेटिव वेयर हाउस

Location
सिर्फ वही वेयरहाउस सक्सेज होते हैं जो अच्छी लोकेशन पर होते हैं। क्योंकि अगर आपका वेयरहाउस मुख्य शहर से बहुत दूर होगा तो वहां तक सामान को लाने में कंपनियों को ट्रांसपोर्टेशन के रूप में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे जिस वजह से कंपनियां आपके पास नहीं आएंगे। इसीलिए आपको किसी ऐसी जगह पर अपना वेयरहाउस बनाना है जहां पर शहर नजदीक होता कि कंपनियां आपके पास आसानी से आ सके। आप किसी भी शहर के किनारे हाईवे से लगी रोड पर या अन्य कहीं पर जहां आसानी से पहुंचा जा सके वहां पर अपना वेयरहाउस बना सकते हैं।

Construction for warehouse business

एक आदर्श वेयर हाउस की ऊंचाई लगभग 20 से लेकर 22 फीट से अधिक ही होनी चाहिए। क्योंकि जितना ऊंचा वेयरहाउस उतना ज्यादा बेहतर होता है। भारत में हर एक वेयर हाउस लग भाग 30 फीट ऊंचे ही होते हैं। उस वेयर हाउस में डॉकिंग बे पर्याप्त रहना चाहिए ताकि वेयरहाउस के अंदर किसी भी सामान को सरलता से यहां वहां ले जाया जा सके।

लगभग 10 से 15 परसेंट तक की नेचुरल सनलाइट हाउस में आनी ही चाहिए। इन सबके साथ साथ कंस्ट्रक्शन के दौरान वेंटिलेशन का भी खास ख्याल रखना होता है और गोदाम में भारी सामानों को फोर क्लिप द्वारा अंदर बाहर करने के लिए ढलान का होना भी जरूरी होता है। अगर यह सब चीजों का कंस्ट्रक्शन के समय ख्याल रखा जाए तो आप एक परफेक्ट वेयरहाउस कंस्ट्रक्ट कर सकते हैं।

Market research

किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसकी मार्केट रिसर्च कर लेना बेहद जरुरी होता है। उसी तरह से वेयर है उसके बिजनेस के पहले भी मार्केट रिसर्च की जानी चाहिए। जैसे इस व्यवसाय में किस-किस प्रकार के कंस्ट्रक्शन की जरूरत पड़ेगी या किस स्थान पर व कैसे स्थान पर इसकी शुरुआत करनी चाहिए, निवेश की रकम इत्यादि।

Cost
वेयर हाउस बिजनेस के लिए कितना इन्वेस्ट करना पड़ेगा इसका निर्धारण तो शहर के आधार पर होता है। लेकिन साधारण तौर पर देखा जाए तो हर शहर में व्यक्ति को ₹20 लाख से ₹25 लाख तक का निवेश इस बिज़नेस में करना होगा।

Do marketing
बिना मार्केटिंग करें आप अपने बेयर हाउस की जानकारी लोगों तक नहीं पहुंचा सकते इसीलिए आपको अपने बिजनेस की पूरी तरह से मार्केटिंग करनी होगी। मार्केटिंग करने के लिए आप समाचार पत्र टेलीविज़न न्यूज़ चैनल सोशल मीडिया यूट्यूब का यूज़ कर सकते हैं। आप जितनी ज्यादा मार्केटिंग करेंगे उतने ही ज्यादा लोग आपके बिजनेस के बारे में जानेंगे और आपका उतना ही फायदा होगा।

Registration
न केवल वेयरहाउस का व्यवसाय परंतु किसी अन्य व्यवसाय की शुरुआत से पहले भी सभी लीगल फॉर्मेलिटीज को पूर्ण करना अति आवश्यक होता है और कानूनी तौर पर जो जो अनुमति लेना होता है उन सभी को लेकर ही काम शुरू करना चाहिए।
वेयरहाउस के लिए राज्य सरकार या फिर स्थानीय नगर पालिका जैसे विभागों से अनुमति लेकर लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। आज कल किसी भी व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही आसानी से किया जा सकता है।

Phone:- 9121230280
Email:- [email protected]

Want to know more about #Corpbiz​?

Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help. https://bit.ly/3w7AFJ5

Website: https://corpbiz.io​
Facebook:   / corpbizhq​  
Twitter:   / corpbizhq​  
Instagram:   / corpbizhq  
LinkedIn:   / corpbizhq  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке