किसान ने खेत में लगाई सोने की प्रदर्शनी, गीतांजलि फार्म हाउस झुंझुनूं में गीतांजलि ज्वेलर्स की पहल

Описание к видео किसान ने खेत में लगाई सोने की प्रदर्शनी, गीतांजलि फार्म हाउस झुंझुनूं में गीतांजलि ज्वेलर्स की पहल

झुंझुनू में पहली बार ज्वैलरी शो का आयोजन किसान के खेत में
- देशभर के ज्वेलर्स और खरीददार पहुंचे गीतांजलि फार्म हाउस पर
- अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शिवकरण जानू की अनूठी पहल ,
- गीतांजलि परिवार की मुखिया धनपति देवी ने किया ज्वैलरी शो का उद्घाटन,
झुंझुनू। शेखावाटी क्षेत्र में पहली बार ज्वैलरी शो का आयोजन गीतांजलि फार्म हाउस पर एक किसान के खेत में हुआ है जो अपने आप में अद्भुत है। खेतों में सोना निकलने की बातें तो बहुत सुनी है, लेकिन सोने की दुकान लगाकर खेत में बेचना यह झुंझुनू में ही साकार हुआ है। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शिवकरण जानू की पहल पर गीतांजलि ज्वेलर्स समूह ने इस ज्वैलरी शो का आयोजन किया, जिसमें देश भर के कई सारे ज्वेलर्स और सैकड़ो खरीददार भी पहुंचे । ज्वैलरी शो का उद्घाटन गीतांजलि परिवार की मुखिया धनपति देवी ने किया। इस अवसर पर गीतांजलि ज्वेलर्स समूह के चेयरमैन शिवकरण जानू के साथ सीए डॉ रोहित चौधरी, वीरेंद्र डारा , रामस्वरूप तिलोटिया, सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह, पूर्व प्रधान सुशीला सीगड़ा, निहाल सिंह खींचड़ , दयाचंद मांजू , शुभेंद्र बिजारणिया, रामनिवास सिलायच , प्रेम सिंह चाहर, स्वर्णकार संघ के नेशनल सेक्रेट्री दिलीप कुमार, राजस्थान मेरिट अवार्ड समारोह समिति के अध्यक्ष हरिराम किंवाड़ा, संयुक्त राष्ट्र संघ से सम्मानित अधिकारी भागीरथ चौधरी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. हनुमान प्रसाद, सत्यदेव दड़िया, पूर्व डीएसओ सुभाष चन्द्र, गीतांजलि ज्वेलर्स के सीईओ अभिषेक जानू समेत गणमान्य जन मौजूद रहे। शो में सोने और चांदी के विभिन्न आभूषणों को इस अवसर पर प्रदर्शित किया गया। कई लोगों ने डिजाइनिंग और गहने पसंद आने पर बुकिंग भी करवाई । आगामी समय में विवाह और अन्य मांगलिक अवसरों को देखते हुए ज्वैलरी शो में ग्राहकों की खूब आवा जाही रही। खेत के बीच ज्वेलरी शोरूम का सेटअप तैयार करके ज्वैलरी शो के अनूठे आयोजन में फोटो और सेल्फी लेने की भी लोगों में उत्सुकता दिखी। शो में लिए आने वालों के लिए गीतांजलि परिवार की ओर से प्रॉपर अरेंजमेंट किए गए। Geetanjali Jwellers Jhunjhunu Shekhawati Gold Mela Geetanjali Jwellery Show jhunjhunu Shivkaran Janu Hariram kiwada Chairman JVP Media Group

Комментарии

Информация по комментариям в разработке