शराब सोच को खोखला कर देगी शराब छोड़ो खुशियां आएगी कब बदलोगे अपनी सोच Motivational Video by VED

Описание к видео शराब सोच को खोखला कर देगी शराब छोड़ो खुशियां आएगी कब बदलोगे अपनी सोच Motivational Video by VED

शराब सोच को खोखला कर देगी शराब छोड़ो खुशियां आएगी कब बदलोगे अपनी सोच Motivational Video by VED.सोच बदलेगी राष्ट्रहित में एक विचारधारा है, यह विचारधारा किसी व्यक्ति विशेष के विकाश के लिए नहीं है, सोच बदलेगी उस विचार धारा का नाम है जो झूठ के बाजार में सच बेचने का सपना दिखता है और देखते ही देखते सच हार जाता है और झूठ जीत जाता है। राष्ट्रवाद, समाजवाद, जनहितवाद सबके मायने बदल चुके है जो आने वाली पीढ़ी के लिए ठीक नहीं है। हम सबको इस बात को समझना होगा क्या सही है ? क्या गलत है ? क्या अभी आपने सोचा है हम अपनी पीढ़ी और देश के भविष्य को क्या देने जा रहे है ? एक ऐसा झूठ जिसे हम ताकतवर सच समझ बैठे है और देश खोखला होता जा रहा है। मेरा देश कह रहा है मैं तो आज भी वही खड़ा हूँ जहाँ तुम्हारे पूर्वजों ने मुझे छोड़ा था। मेरी मज़बूरी है मैं कुछ बोल नहीं सकता मैं तो केवल देख सकता हूँ अपनी विवशता पर रो भी नहीं सकता। मुझे विश्वास है एक दिन सोच जरूर बदलेगी।देश आज समाज की विवशता और लाचारी को देखते हुए रो रहा है और कहता है मैं कितना दुर्भाग्यशाली हूँ की आज मेरे ही बच्चे मुझे जाती, धर्म, मजहब के नाम पर मेरे टुकड़े दुकड़े कर रहे है, कुछ पैसो के लिए मेरा ही सौदा कर रहे है।
हर शनिवार और रविवार को आप हमसे मिल सकते है, मेरा व्हाट्सप नंबर +91-9450609784

Комментарии

Информация по комментариям в разработке