Chaturbhuj Ramesh Chandra Gulab Jamun| चतुर्भुज के प्रसिद्ध गुलाब जामुन

Описание к видео Chaturbhuj Ramesh Chandra Gulab Jamun| चतुर्भुज के प्रसिद्ध गुलाब जामुन

110 साल से लोगों की पसंद बने हुए हैं जोधपुर के चतुर्भुज के रसीले गुलाब जामुन। जोधपुर शहर में एक छोटी सी चार कोनों की दुकान चतुर्भुज लोगों के लिए स्वाद का खजाना बनी हुई है.
गोलमटोल रसीले गुलाब जामुन लोगों को इतने पसंद है कि सुबह से शाम तक दुकान पर खरीदारों की भीड़ लगी रहती है.
सूर्यनगरी में स्थित इस दुकान का नाम चतुर्भुज है और उसके मालिक का नाम भी चतुर्भूज था. शहर में किसी से भी गुलाब जामुन के बारे में पूछा जाए तो वह इसी दुकान का पता बताता है. सौ साल पुरानी इस दुकान को इस समय चौथी पीढ़ी संभाल रही है लेकिन स्वाद आज भी वैसा ही है.

बेमिसाल गुलाब जामुन वाली यह दुकान शहर के पूंगलपाड़ा में हैं. बगैर किसी तड़क-भड़क के प्राचीन शैली में संचालित इस छोटी-सी दुकान की पहचान देश ही नहीं विदेश तक फैली है.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке