आलू लौकी स्टू

Описание к видео आलू लौकी स्टू

Video from Sushil Pandey

👉सामग्री 👇

👉आलू 2 - 3
👉टमाटर 3
👉लौकी 500 ग्राम
👉हरा प्याज 2गांठ का पत्ता के साथ लेना है
👉सुखी प्याज 6 (दो बार में पड़ेगा )
👉लहसुन 15 से 20 कली
👉हरी मिर्च 5
👉लाल खड़ा मिर्चा 3
👉अदरक 30 ग्राम
👉हरा धनिया
👉गाढ़ी दही फ्रेश 3 चम्मच

👉पीसी मसाला इसमें नहीं डालते हैं सिर्फ होममेड गरम मसाला 1/2 चम्मच लास्ट में डालते हैं
👉खड़ा मसाला 👇
👉खड़ी धनिया 1/2 कटोरी
👉सौंफ 2 चम्मच
👉जीरा 2। चम्मच
👉क्रश करके रख ले

👉दालचीनी छोटी टुकड़ी 3
👉काली मिर्च 1/2 चम्मच
👉कबाब चीनी 1/2 चम्मच
👍सफेद मिर्च 1/2 चम्मच
👉शाह जीरा 1 चम्मच
👉 जीरा 1 चम्मच
👉 कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
👉नमक स्वादानुसार
👉तेज पत्ता 2
👉स्टार फ्लावर 1
👉स्टोन फ्लावर थोड़ा सा (छड़ीला भी बोलते हैं थोड़ा गर्म करके क्रश करके लेना है )
👉छोटी इलायची 3
👉बड़ी इलायची 1
👉लॉन्ग 4
👉तड़के के लिए भी इसी में से रखना है
👉बनाने की विधि👇

👉प्याज को छीलकर खड़ा पहले धो लें और उसकी आंख को बीच का जो गांठे है वह गलता नहीं है उसको निकाल दें
👉सबसे पहले प्याज को काटे
👉हरी प्याज का व्हाइट पार्ट निकाल लें ,जैसा की वीडियो में दिख रहा है
👉ऊपर का छिलका हटा करके गोल गोल पतला काट ले
👉चार सुखी प्याज को छिलका उतार कर गोल पतला पतला काट लें
👉एक कटोरी पानी डालकर उसको फुला कर रख दे इसी का पानी सब्जी में डालते हैं नॉर्मल पानी नहीं डालते हैं
👉ढक कर रख दे
👉आलू लौकी का छिलका उतारे मोटे-मोटे पीस में काटे
👉अच्छे से धो साफ करके
👉बड़े बर्तन में डालें प्याज जो फुला कर पानी में रखे हैं उस प्याज को पानी से निकालकर इसमें डाल दें
👉थोड़ा अदरक लंबा पीस में काटकर अलग रखेंगे एक से डेढ़ चम्मच
👉बाकी अदरक लहसुन और हरी मिर्च को क्रश करके
👉दो चम्मच मिक्सर में डालें
👉एक चम्मच तड़का के लिए रखें
👉खड़ा गरम मसाला जैसे काली मिर्च कबाब चीनी सफेद मिर्च इसमें से आधी आधी मिक्सर में डाल दें आधी रखें तड़का के लिए
👉 चम्मच शाह 1/2
👉जीरा 1/2 चम्मच
👉सफेद जीरा 1/2
👉धनिया और सौंफ दर्दरा दो चम्मच मिक्सचर में डालें
👉चम्मच हल्दी 1
👉लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
👉खड़ा लाल मिर्च तोड़कर के डालें नमक स्वाद अनुसार
👉2 चम्मच दाल चम्मच से सरसों का तेल डालें सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर दें
👉10 मिनट रेस्ट पर रख दे
👉जब तक रेस्ट पर है

👉तड़के की तैयारी करें👇
👉अब गैस पर कढ़ाई चढ़ाएं
👉कढ़ाई गर्म हो रहा है तब तक टमाटर को ग्रेटर से ग्रेट करें
अलग रखें
👉कढ़ाई गर्म हो गया तेल डालें
👉बड़ी चम्मच से 4- 5 चम्मच सरसों का तेल डालें
👉सोया रिफाइंड हम इस्तेमाल करते हैं 2 चम्मच डालें
गर्म होने पर आंच को मीडियम स्लो कर दें
👉 1/2 चम्मच हींग डालें
👉खड़ा मसाला बताएं हैं जैसे काली मिर्च कबाब चीनी दालचीनी जो भी खड़ा मसाला है उसको उसमें डाल दे फ्लेम को स्लो रखें जब चटक जाए तो
👉उसमें अदरक मिर्च लहसुन का पेस्ट उसमें डाल दें
👉तेज पत्ता डालें
👉दो-तीन बार चला करके हरा प्याज जो बारीक काट कर रखे हैं उसको धो कर उसमें डाल दें
👉थोड़ा सॉफ्ट होने तक चलाएं फिर सब्जी जो मिक्स करके रखे हैं उसको डाल दें थोड़ा चलाने के बाद फ्लेम को हाई कर दें ढक दें
थोड़ा घूम कर आ जाए

👉थोड़ा पकने और गलने के बाद आंच को मीडियम करें
ग्रेट किया टमाटर सब्जी को किनारे करके बीच में डालकर सब्जी से ढके
👉3 चम्मच दही डालें
👉1 चम्मच कसूरी मेथी डालें
👉हरी धनिया और लंबी कट्टी अदरक डालें
👉अच्छे से मिलाएं ऊपर से
👉2चम्मच रिफाइंड तेल डालें
👉लाल मिर्च पाउडर घी में रोगन बना कर रखें हैं उसको दो-तीन चम्मच डालें जब सब्जी रोगन छोड़ रहा है तो
👉1/2 चम्मच होम मेड गरम मसाला डालें मिक्स करें
👉सब्जी कुकर में डालें मात्र
👉एक कटोरी प्याज वाली पानी उसमें डालकर गैस को बंद कर दे प्रेशर नहीं उठाना है
👉सिर्फ भरने पर गैस बंद कर देंगे
👉भाप निकलने के बाद कुकर खोलें जिस बर्तन में रखना है उसमें निकाले बाउल में भी निकाले और रोगन और हरी धनिया से गार्निश करें
👉आप का दिन शुभ हो 🙏

आप सिर्फ आलू से भी बना सकती हैं
सिर्फ लौकी से भी बना सकती हैं
मैं अपने घर के अकॉर्डिंग बनाती हूं आप अपनी जरूरत के अनुकूल सामान ले सकते हैं

Комментарии

Информация по комментариям в разработке