Raag Ki Tasveer | Darbari Kanada, Nayaki Kanada | Dr. Ashwini Bhide Deshpande | Batiyan Daurawat

Описание к видео Raag Ki Tasveer | Darbari Kanada, Nayaki Kanada | Dr. Ashwini Bhide Deshpande | Batiyan Daurawat

आजके आख्यान में हम 'राग की तस्वीर’ के अंतर्गत कुछ कानडा प्रकारों की चर्चा करेंगे। मेरे घराने में कानडा के अनेक प्रकार गाये जाते हैं- बल्कि जोड, संकीर्ण तथा मिश्र रागों की प्रस्तुति के लिए मेरे घराने की गायकी को सुयोग्य माना जाता है। मेरे गुरुजी स्व. पं. रत्नाकर पईजी अठारह प्रकार के कानडा प्रकार गाया करते थे| आज जिन कानडा के प्रकारों की 'बात' में करने जा रही हूँ, उन में से प्रमुख राग है दरबारी कानडा और नायकी कानडा |

दरबारी तथा नायकी दोनों में कानडा की राग वाचक संगती 'सारेगऽऽ' पाई जाती है, परंतु दोनों में कोमल गंधार के लगाव अलग है। दरबारी का कोमल गंधार उतरा, रे की तरफ झुकनेवाला; तथा नायकी का कोमल गंधार म और रे के बीच में झूलनेवाला! दरबारी के स्वर ऊँचाई पर उभरनेवाले नहीं, बल्किअगलबगल में (लेटरली) प्रसारित होनेवाले, फैलनेवाले, इर्दगिर्द के आसमंत को भर देनेवाले होते हैं, मानों कोई नन्दादीप, लालटेन, दीपावली में जलाया जानेवाला मिट्टी का दिया या कंदील !
वहीं पर नायकी के स्वर चमकते, शानदार, लुभावने, ऊपर उछलनेवाले, जैसे दिवाली का अनार या फुलझडी! इर्दगिर्द के आसमंत को चमका देने वाले !

दरबारी की चाल हाथी की है, तो नायकी की घोडे की । दरबारी कानडा वो राजा है, जो दरबार में विराजमान, तकिये पर अध लेटकर गुलाब के फूल की सुगंध सूँघनेवाला - बादशहा ! शांत, धीरोदात्त ,... ... सब की शिकायतें सुनकर उपाय ढूँढनेवाला, पीडित प्रजाजनों को इन्साफ दिलानेवाला, उनपर हो रहे अन्याय दूर करनेवाला,
बेज़ुबान प्रजा के कथित गुनाहों को मुआफी देनेवाला, सब को साथ लेकर चलनेवाला, धीरगंभीर, उदात्त.....
नायकी भी है राजा.. युद्धभूमीपर खुद घोडे पे सवार होकर सेना के अग्रस्थानपर खड़ा, सेना का नेतृत्व करनेवाला, सबको साहस दिलानेवाला, सैनिकों के सुखदुख में शामिल होनेवाला, प्रजा की शिकायतें उनके दरवाजे पर खड़ा होकर सुननेवाला बहादुर, शूरवीर!!

Credits:
Written and Presented by : Dr. Ashwini Bhide Deshpande
Creative Ideation: Amol Mategaonkar
Sound Recording & Mixing: Amol Mategaonkar
Video Recording, Color Grading: Kannan Reddy
Video Editing: Amol Mategaonkar
Special Thanks: Raja Deshpande
Opening Title Photo Credit: Varsha Panwar

#BatiyanDaurawat, #hindustaniclassicalmusic, #hindustaniclassicalmusic, #musicalmusings, #darbarikanada, #nayakikanada

Комментарии

Информация по комментариям в разработке