ऋणमुक्तेश्वर महादेव | RINMUKTESHVER MAHADEV UJJAIN

Описание к видео ऋणमुक्तेश्वर महादेव | RINMUKTESHVER MAHADEV UJJAIN

"ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम:"

बेहद चमत्कारिक है ये मंदिर, श्रद्धालु यहां कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आते हैं

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर की नगरी उज्जयिनी १२ ज्योतिर्लिंग में से एक है, यहां कण कण में शंकर का वास है. यहां एक ऐसे भी महादेव है जो यहां आता है उसके ऋण महादेव हर लेते है. बेहद चमत्कारिक है ये मंदिर, श्रद्धालु यहां कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आते हैं

ये मंदिर ऋणमुक्तेश्वर महादेव नाम से प्रसिद्ध है. यह उज्जैन शहर से लगभग एक किलोमीटर दूर मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के पावन तट पर स्थित है. जूना सोमवारिया के समीप ऋणमुक्तेश्वर महादेव का अत्यंत प्राचीन मंदिर है। वर्षभर भक्त यहां भगवान के दर्शन पूजन करने आते हैं।

ऋणमुक्तेश्वर महादेव का मंदिर अत्यंत प्राचीन है। मान्यता है सतयुग में राजा हरिशचंद्र ने ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा की थी उन्हें एक गेंडे के भार इतना सोना रिषि विश्वामित्र को दान करना था
राजा अपना राजपाठ पहले ही दान कर चुके थे. अब उनके पास कुछ नहीं बचा था, ऐसे समय में राजा ने ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा की तभी उन्हें भी ऋण से मुक्ति मिली थी ।
इसी स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामाजी को श्री शिव सहस्त्रनामावली सुनाई थी।

यदि आप कर्ज से घिर गए हैं और उसे उतारना चाहते हैं तो कहा जाता हैं कि ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में जाकर उनकी पूजा करना चाहिए और ऋणमुक्तेश्वर मंत्र का जाप करना चाहिए। इस कार्य को करने से कर्ज मुक्ति के रास्ते खुल जाते हैं।

यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड लगी रहती है लेकिन शनिवार को पूजा का विशेष महत्व है. देश की अतिप्राचीन नगरी उज्जैन में ऋणमुक्तेश्वर महादेव के बारे में कहा जाता है कि अगर आपके ऊपर कर्ज है व हर प्रकार के उपाय के बाद भी ये नहीं उतर रहा है तो भगवान ऋणमुक्तेश्वर की शरण में शनिवार को जाने से लाभ अधिक मिलता है.

ऋणमुक्तेश्वर महादेव का मंदिर मोक्षदायिनी शिप्रा के तट पर एक वृक्ष के नीचे स्थित है। इस मंदिर के समीप हनुमानजी का एक मंदिर है, यहां हनुमानजी के पुत्र मकरध्वज की मूर्ति के दर्शन भी होते हैं। मंदिर परिसर में भगवन वीरभद्र महाराज की प्रतिमा स्थित है श्रद्धालु भगवान वीरभद्र महाराज के एक कान पर हात रख कर दूसरे कान में अपनी मनोकामना कह कर उसे पूर्ण करने की कामना करते हैं

यहां शनिवार को पीली पूजा का बड़ा महत्व है. पीली पूजा से तात्पर्य पीले वस्त्र में चने की दाल, पीले पुष्प, हल्दी की गांठ और थोड़ा सा गु़ड़ बांधकर भक्त ऋण मुक्ति के लिए भगवान ऋणमुक्तेश्वर को पीली पूजन सामग्री अर्पित करते हैं। और महादेव से ऋण मुक्ति की प्रार्थना करते है.

ऋणमुक्तेश्वर महादेव का मंदिर अत्यंत प्राचीन व धार्मिक महत्व का है। भगवान के दर्शन से मनुष्य को ऋणों से मुक्ति मिलती है।

भगवान ऋणमुक्तेश्वर महादेव के दर्शन से भक्त ऋण से मुक्त हो जाते हैं। इसी मान्यता के चलते देशभर से बड़ी संख्या में भक्त यहां आते हैं।

#RinmukteshverMahadev
#MahadevTemple
#HimalayanPilgrimage
#DivineRinmukteshver
#SacredJourney
#LordShiva
#HinduPilgrimage
#UttarakhandTemples
#SpiritualAdventure
#DivineBlessings
#MahadevDarshan
#RinmukteshverYatra
#ShivaDevotion
#HimalayanSpirituality
#RinmukteshverMythology
#MahadevBlessings
#ShivaTemple
#DivineExperience
#RinmukteshverMeditation
#RinmukteshverDarshan

Комментарии

Информация по комментариям в разработке