ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर- यहाँ दर्शन मात्र से मिलती है ऋणों से मुक्ति। Rinmukteshwar Mahadev Ujjain

Описание к видео ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर- यहाँ दर्शन मात्र से मिलती है ऋणों से मुक्ति। Rinmukteshwar Mahadev Ujjain

आज हम आपको एक ऐसे स्थान के दर्शन करवाने जा रहे हैं, जहाँ के दर्शन मात्र से एवं ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम: के जाप से जीवन के हर प्रकार के ऋणों से मुक्ति मिल जाती है. तथा जीवन में सुख शान्ति प्राप्त होती है. जहाँ कभी राजा हरिश्चंद्र ने अभी अपने ऊपर चढ़े ऋण से मुक्ति पाई थी. तो आइये आज दर्शन करते हैं उज्जैन स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के

मंदिर के बारे में:
मध्य प्रदेश राज्य के प्राचीन तीर्थ स्थली नगरी उज्जैन में मोक्ष्दायनी शिप्रा नदी के तट पर स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर एक पौराणिक एवं सुप्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर नाथ सम्प्रदाय द्वारा संचालित मंदिर है जो की समीप ही स्थित र्तहरी गुफा एवं ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर का पूरा कार्यभार संभालते हैं. ऐसी मान्यता है की इस मंदिर में विराजित ऋणमुक्तेश्वर महादेव के दर्शन एवं उनको समर्पित एक विशेष पीली पूजा करने से मनुष्य को जीवन के हर प्रकार के ऋण से मुक्ति मिलती है. यहाँ शनिवार एवं मंगलवार के दिन की जाने वाली विशेष पीला पूजा से तात्पर्य पीले वस्त्र में चने की दाल, पीला पुष्प, हल्दी की गांठ और थोड़ा सा गु़ड़ बांधकर महादेव की जलाधारी पर अपनी मनोकामना के साथ अर्पित करना है। हजारों वर्षों से अनगिनत भक्तों की आस्था का केंद्र बना यह मंदिर न जाने कितने श्रधालुओं को उनके कर्जों से मुक्ति दिलाकर उनके जीवन में सुख शान्ति देने वाला है.

भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन ! 🙏

इस कार्यक्रम के प्रत्येक एपिसोड में हम भक्तों को भारत के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर, धाम या देवी-देवता के दर्शन तो करायेंगे ही, साथ ही उस मंदिर की महिमा उसके इतिहास और उसकी मान्यताओं से भी सन्मुख करायेंगे। तो देखना ना भूलें ज्ञान और भक्ति का अनोखा दिव्य दर्शन। 🙏

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

#devotional #temple #hinduism #rinmukteshwarmahadev #shiv #tilak

Комментарии

Информация по комментариям в разработке