हर सांस मे हो सुमिरन तेरा यूँ बीत जाए जीवन मेरा | Har Saans Mein Ho Sumiran Tera | Nirankari Bhajan

Описание к видео हर सांस मे हो सुमिरन तेरा यूँ बीत जाए जीवन मेरा | Har Saans Mein Ho Sumiran Tera | Nirankari Bhajan

हर सांस मे हो सुमिरन तेरा यूँ बीत जाए जीवन मेरा | Har Saans Mein Ho Sumiran Tera | Nirankari Bhajan

सन्त निरंकारी मिशन कोई प्रचलित धर्म या सम्प्रदाय नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक विचारधारा है। सन्त निरंकारी मिशन निराकार-प्रभु की जानकारी प्राप्त करने के बाद भक्ति करते हुए मर्यादित जीवन जीने की एक पद्धति है।मिशन परमपिता परमात्मा का घट-घट में दर्शन करा कर विश्व-बन्धुत्व की स्थापना कर रहा है। ब्रह्म का ज्ञान प्रदान करने वाली विभूति सद्गुरु है। ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति के बाद जो व्यक्ति निरंकार का कण-कण में दर्शन करके निरंकार के सुमिरण में, सत्य के ज्ञाताओं की संगति और प्राणी मात्र की सेवा में तल्लीन रहता है उसे हम ” निरंकर ” कहते हैं।

Songs:- Har Saans Mein Ho Sumiran Tera


-





#nirankaribhajan #nirankarisong #nirankarigeet #nirankaribhajan2025 #nirankarivichar #nirankari #santnirankarimission #nirankarisongs#nirankaribhajan
Nirankari samagam
nirankari geet
nirankari bhajan


*********lyrics************
हर साँस में हो सुमिरन तेरा,
यूँ बीत जाये जीवन मेरा

तेरी पूजा करते बीते साँझ सवेरा
यूँ बीत जाये जीवन मेरा

नैनो की खिड़की से तुमको पल पल मै निहारूँ
मन में बिठालू, तेरी आरती उतारूँ

डाले रहू तेरे चरणों में डेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा

हर साँस में हो सुमिरन तेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा

जो भी तेरा प्यारा हो, वो मेरे दिल का प्यारा हो
मेरे सर का ताज मेरी आँखों का तारा हो

सबमे निहारूँ रूप सुनहरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा

हर साँस में हो सुमिरन तेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा

प्यार हो, सत्कार हो, एतबार हो तुम्हारा
सुख भी हो सारे और याद हो इशारा

हो आत्मा पर तेरा ही डेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा

हर साँस में हो सुमिरन तेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा

तेरी पूजा करते बीते साँझ सवेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा

हर साँस में हो सुमिरन तेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा

प्यारे यूँ बीत जाए जीवन मेरा

राधे राधे गोविन्द, गोविन्द राधे

हर साँस में हो सुमिरन तेरा,
यूँ बीत जाये जीवन मेरा

Комментарии

Информация по комментариям в разработке