ब्राजील: रियो की सबसे बड़ी बस्ती में ज़िंदगी [Life in Rio’s biggest favela] | DW Documentary हिन्दी

Описание к видео ब्राजील: रियो की सबसे बड़ी बस्ती में ज़िंदगी [Life in Rio’s biggest favela] | DW Documentary हिन्दी

वासी और ग़ुलामों के वंशज, ब्राज़ील में फ़वेला कही जाने वाली बस्तियों में रहते हैं. ये बस्तियां अक्सर खड़ी और टेढ़ी-मेढ़ी पहाड़ी ढलानों पर बसी होती हैं.

फ़वेला के बारे में कई तरह की बातें होती हैं. जैसे कि इन्हें ड्रग्स गैंग नियंत्रित करते हैं या कि यहाँ लोग कम जी पाते हैं और हत्याएं भी काफी होती हैं. लेकिन फ़वेला में रहना सच में होता कैसा है? वहां के लोगों को जीने के लिए किस चीज़ की ज़रूरत है? क्या उनके यहाँ से निकलने का कोई तरीका है?

ऐसे कुछ सवालों के जवाब रिपोर्टर मथियास एबर्ट और उनकी टीम ने तलाशे हैं. वे रियो शहर के खूबसूरत समुद्री तटों के पास होसीना फ़वेला में एक परिवार के साथ रह रहे हैं. उनकी मुलाक़ात बियांका से हुई जो छोटे-मोटे काम करते हुए गुज़र-बसर कर रही हैं. वह फ़वेला को नियंत्रित करने वाले कुछ लोगों से मिले. मथियास एबर्ट उनकी पहचान नहीं बता सकते. इसके अलावा वह एक चर्च के सदस्यों से मिलते हैं और पाते हैं कि इन बस्तियों में एक नई तरह की शक्ति उभर रही है. इवांजेलिकल ईसाई अपने धर्म को सभी समस्याओं के उपाय की तरह पेश कर रहे हैं. इस फ़िल्म में देखिए, कैसा है रियो के इस फ़वेला में रहना.

#DWDocumentaryहिन्दी #DWहिन्दी #brazil #riodejaneiro #favela

----------------------------------------------

अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.

विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: ‪@dwhindi‬

और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G

Комментарии

Информация по комментариям в разработке