Phir Miloge Kabhi Is Baat Ka Waada Kar Lo-Karaoke

Описание к видео Phir Miloge Kabhi Is Baat Ka Waada Kar Lo-Karaoke

जब भी O P नय्यर जी के गीत या गीतों का ज़िक्र आता है, हमारे दिल और दिमाग में एक Rhythm का ख़ाका तैयार होने लगता है क्यूंकि नय्यर जी जाने ही जाते हैं एक Rhythm King के रूप में. 50s और 60s के दशक में O P नय्यर जी मतलब सफलता की गारंटी. ताज्जुब नहीं अगर वो highest paid संगीतकार हुआ करते थे.

1966 में आई निर्माता निर्देशक ब्रिजमोहन सदाना की “ये रात फ़िर न आएगी” एक ऐसी ही फिल्म थी जिसे सफलता की संजीवनी प्रदान की O P नय्यर जी की के संगीत ने. ब्रिज सदाना ने “उस्तादों के उस्ताद” (1963) और “विक्टोरिया नंबर 203” (1972) जैसी हिट फिल्मों का भी निर्माण किया. लोकप्रिय अभिनेता कमल सदाना उनके बेटे हैं. ब्रिज सदाना का अंत (Oct 1990) भी उनकी रहस्यमयी फिल्मों के सीन की तरह ही बहुत भयानक और दर्दनाक रहा. नशे में धुत उन्होंने अपने पूरे परिवार पर पिस्तौल से गोलियां चला दीं और फिर खुद को भी गोली से ख़त्म कर लिया. इस शूटआउट में उनकी पत्नी (अभिनेत्री सईदा खान) और बेटी की मौत हो गयी. सौभाग्य से बेटे कमल सदाना को गोली बाजू में लगी और वो बच गए. और संयोग से वो दिन (21 Oct) उनके बेटे कमल सदाना का जनमदिन था.

प्रस्तुत गीत “फ़िर मिलोगे कभी इस बात का वादा कर लो” उस फिल्म के 8-9 बहुत ही लोकप्रिय गीतों में से एक है. सभी गीत इतने मधुर हैं की हो सकता है मुझे अपने चैनल पर 5-6 तो कवर करने पड़ जाएं. (ये दूसरा ट्रैक है).

मुझे ये रफ़ी साहब और आशा जी का duet बहुत ही पसंद है. इस गीत को OP ने एक अलग ही ट्रीटमेंट दी है. अगर पता न हो और गीत सुनकर संगीतकार पहचानना हो तो ताज्जुब नहीं होगा अगर कई लोग “मदन मोहन जी” या “रोशन” जैसे नाम ले लें. मूल गीत की मधुर Prelude में सरोद का ख़ूबसूरत इस्तेमाल और Interlude में सितार और तार शहनाई का इस्तेमाल गीत को एक अलग लेवल पे ले जाते हैं. रफ़ी जी भी हमेशा OP के संगीत निर्देशन में अपना best देते थे (और नौशाद जी के साथ भी). आशा जी और O P नय्यर जी की संगीतमय tuning के बारे में कुछ कहने की ज़रुरत ही नहीं. शायर हैं S H बिहारी., जिन्होंने सबसे ज्यादा गीत लिखे हैं O P नय्यर जी के लिए.

मेरे कुछ शुभचिंतकों की फरमाइश पर और वैलेंटाइन दिवस की शुभकामनाओं के साथ पेश है ये बेमिसाल Romantic मधुर Duet ....

Комментарии

Информация по комментариям в разработке