चूल्हे पर बने सूजी के दही भल्ले, हरी चटनी और मीठी लाल चटनी🤤❤️।

Описание к видео चूल्हे पर बने सूजी के दही भल्ले, हरी चटनी और मीठी लाल चटनी🤤❤️।

स्वादिष्ट दही भल्ले 🤤

विधिः सूजी के दही भल्ले बनाने के लिए एक बर्तन में सूजी लें फिर उसमें बारीक कटी हुई हरी मिर्च अदरक और दही और नमक मिलाकर आवश्यकता के अनुसार पानी डाल कर घोल बना लें। घोल न ज्यादा पतला हो न ज्यादा टाइट हो।15मिनट के लिए रख दें। फिर कढ़ाई में तेल गरम करें 15मिनट बाद सूजी के घोल में खाने का सोडा मिलाकर गर्म तेल में मनचाहे ढंग से आकार दे कर फ्राई करें। सुनहरा होने पर तेल से निकाल लें। किसी बर्तन में गुनगुना पानी करके उसमें भिगो दें अच्छे से फूल जाने पर निकाल कर एक प्लेट में रख कर दही, हरी चटनी, मीठी चटनी, भुना हुआ जीरा, नमक, लाल मिर्च पाउडर डालकर सर्व करें।

सूजी के दही भल्लौ का आनंद उठाएं।
Like Share Or Subscribe Please. Thank you ❤️
#dahibhalla Recipe ,🤤👌
#Chatni Recipe
#antimkitchen

Комментарии

Информация по комментариям в разработке