Instant Result for getting Jobs & Promotion- रोज़गार मंत्र- रामायण चौपाई- बिस्व भरन पोषन कर जोई!

Описание к видео Instant Result for getting Jobs & Promotion- रोज़गार मंत्र- रामायण चौपाई- बिस्व भरन पोषन कर जोई!

रोज़गार मंत्र- रामायण चौपाई
बिस्व भरन पोषन कर जोई!
ताकर नाम भरत अस होई!!

बात चाहे नौकरी-रोजगार पाने की हो या पाई हुई नौकरी का दायित्व बेहतर तरीके से निभाने की हो, श्रीरामचरितमानस का एक बेहद सरल मंत्र कारगर साबित हो सकता है. ऐसी मान्यता है कि मानस के मंत्र को बोलकर जपने से या मानसिक जाप करने से साधकों का कल्याण होता है.
मंत्र इस तरह है:-

'बिस्व भरन पोषन कर जोई,
ताकर नाम भरत अस होई'

चौपाई 'बालकांड' से लिया गया है. इसका अर्थ है
जो पूरी दुनिया का भरण-पोषण करते हैं,
उनका नाम भरत होगा.
‘ श्रीराम के अनुज भरत का नाम लेना या स्मरण करना ऊपर बताई गई समस्या को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है.

यह बात पूरी तरह मन में‍ बिठा लें कि कोई भी मंत्र आपके विश्वास के मुताबिक ही फल देता है.

जाप की विधि
1. रोज सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीराम / श्री हनुमान जी के चित्र की पूजा करें।
2. भगवान श्रीराम / श्री हनुमान जी को ताजे फूल चढ़ाएं और शुद्ध घी का दीपक भी लगाएं।
3. इसके बाद तुलसी की माला से इस चौपाई का जाप करें।
4.कम से कम 108 बार यानी 1 माला जाप जरूर करें।
5. कुछ ही दिनों में इस चौपाई का प्रभाव दिखने लगेगा और आपके संकट दूर होते चले जाएंगे।


Do it at least once in a day.
And see the difference in your and your loved one's life.

We value your Time.
We know how much 1 min matter.
We have edited the original video so to save your time.

Non-Stop, Ad Free - 108 Mantra

नौकरी प्राप्ति व आजाविका अर्जित करने हेतु उपाय | यह एक अत्यंत प्रभावशाली उपाय है जो राम भक्त, संत श्री गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में एक चौपाई द्वारा दिया है| नौकरी प्राप्ति की यह चौपाई, मैजिकल रेमेडी आपके लिए इस वीडियो द्वारा प्रस्तुत कर रहे हैं | इस चौपाई का १०८ बार नियमित रूप से जाप करने पर आपको इसका लाभ मिलेगा |

| बिस्व भरण पोषण कर जोई । ताकर नाम भरत अस होई ||

MAGICAL REMEDY brings to you the benefits of chanting Choupai (Quatrain) from RAMCHARITMANAS.
Chanting of this Choupai from The sacred - Ramacharitmanas, helps in getting your dream job. Chanting this choupai 108 times with full faith is very beneficial for those who are looking forward to get their dream job.

Earn Money by doing your dream job.

#Ramacharitmanas #Naukri Prapti Mantra #Dream job #mantra for job #Job #Miracle Mantra #Magical Remedy #get job #108 times #money# Employment

Team
3K Generation

Комментарии

Информация по комментариям в разработке