कहानी प्रेमनाथ के एम्पायर टॉकीज की-3 अंतिम भाग

Описание к видео कहानी प्रेमनाथ के एम्पायर टॉकीज की-3 अंतिम भाग

प्रेमनाथ और जबलपुर में उनकी टॉकीज एम्पायर एक दूसरे के पर्याय रहे हैं। अगस्त 2024 के प्रथम सप्ताह में जबलपुर के जिला प्रशासन ने जर्जर होती एम्पायर टॉकीज को खतरनाक मानते हुए ढहा दिया था। प्रेमनाथ और उनकी एम्पायर टॉकीज के संबंध में तरह-तरह की भ्रांतियां रही हैं। सोशल मीड‍िया में प्रेमनाथ और एम्पायर टॉकीज के बारे में आधारहीन बातें तैरती रहती हैं। जबलपुर सफ़रनामा ने प्रेमनाथ व एम्पायर टॉकीज के संबंध में डीपी (दुर्गाप्रसाद बाजपेयी) से लंबी बातचीत की। डीपी बाजपेयी लगभग तीन दशकों से अध‍िक समय तक एम्पायर टॉकीज के प्रबंधन से जुड़े रहे। डीपी बाजपेयी के प्रेमनाथ से घनिष्ठ संबंध थे। एम्पायर टॉकीज के महत्वपूर्ण निर्णयों में वे प्रेमनाथ के साथ रहते और उनको क्र‍ियान्व‍ित भी करते थे। डीपी बाजपेयी के साथ की गई बातचीत में एम्पायर टॉकीज नई जानकारी मिली। डीपी बाजपेयी से बातचीत तीन भाग में की गई। यह बातचीत का तीसरा व अंतिम भाग है। इस एपीसोड में एम्पायर टॉकीज के साथ डीपी बाजपेयी ने डिलाइट टॉकीज में रिलीज होने वाली भारतीय भाषा की विभि‍न्न फिल्मों और उनके ड‍िस्ट्रीब्यूटर के बारे में महत्वूपर्ण जानकारी दी है। डीपी बाजपेयी ने बातचीत में प्रेमनाथ की वसीयत के बारे में बताया। इस एपीसोड में एम्पायर टॉकीज के बंद होने के कारण और उसके बाद की परिस्थि‍ति के बारे में डीपी बाजपेयी ने जो बताया वह पहली बार ‘जबलपुर सफ़रनामा’ चेनल के माध्यम से सार्वजनिक हो रहा है।
#jabalpur #jabalpursafarnama #जबलपुर #जबलपुरसफ़रनामा #premnath #empiretalkies #empiretheatre #प्रेमनाथ #डिलाइटटॉकीज #Delitetalkies #dpbajpai #premkishan #monty

Комментарии

Информация по комментариям в разработке