🙏राधे-राधे🙏,🙏जय श्रीकृष्णा🙏,🙏राम - राम 🙏 मैं कुछ ऐसा जानता और सोच सकता हूँ। जो कि इस पृथ्वी पर कोई नहीं जानता और सोच सकता है और मैं यह सब आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ। मै ऐसा इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि मैं उन सभी बातो को भी जानता हूँ जो कि गौतम बुद्ध जानते थे और मैं यह भी जानता हूँ कि वह दिव्य ज्ञान क्या था जिसको प्राप्त कर साधारण से सिध्दार्थ भगवान बुद्ध बन जाते है। क्योकि यह दिव्य ज्ञान मुझे भी पता चला जो आज से एक वर्ष पूर्व मेरे साथ होने वाली प्राकृतिक घटनाओ के दवारा पता चला। जिनको समझने के लिए आप सभी के आशीर्वाद मुझे दिशा मिली और अपने गुरुओ के आशीर्वाद से उन प्राकृतिक घटनाओं को एक-दूसरे से जोडकर उस परमपिता परमेश्वर के दिव्य स्वरूप को पहचाना और पाया। मैंने उस परमसत्य को भी जाना जिसको आज से पहले बड़े-बडे महान ऋषियों और संतो ने जाना था। मैंने इस परमसत्य को 24 वर्ष की अवस्था में पाया। जिसको मैं आपके सामने इस चैनल के माध्यम से रखना चाहता हूं, धन्यवाद।
सत्य का रास्ता --> मैं= 0,1,2,3......................................................... ♾️ (देवकी का 8 वां पुत्र)= गुरु + गोविन्द