रणछोड़ राय मंदिर डाकोर गुजरात। Ranchhod Rai Ji Dakor। Krishna Temple। Dakor Temple। 4K। दर्शन 🙏

Описание к видео रणछोड़ राय मंदिर डाकोर गुजरात। Ranchhod Rai Ji Dakor। Krishna Temple। Dakor Temple। 4K। दर्शन 🙏

जय श्री कृष्ण. आप सभी का हमारे कार्यक्रम दर्शन में हार्दिक अभिनंदन.
आज हम आपको इस कार्यक्रम श्रंखला में भगवान के एक ऐसे धाम के दर्शन कराएंगे जहां पर भगवान श्री कृष्ण स्वयं अपनी इच्छा से आए थे। जी हां, अपने श्रीधाम को छोड़कर भगवान एक भक्त के कारण यहां पर पधारे थे, तो आइये दर्शन करते हैं रणछोड़ राय मंदिर के।

भक्तों, यह भव्य प्राचीन मंदिर गुजरात राज्य के डाकोर में स्थित भगवान श्री कृष्ण जी को समर्पित मंदिर है, डाकोर की महिमा श्री द्वारकाधीश की महिमा के समान ही है और यहां पर विराजित श्री कृष्ण जी का विग्रह , द्वारका में विराजित द्वारकाधीश विग्रह ही है ।

भगवान श्री कृष्ण का नाम रणछोड़ राय कैसे पड़ा?
एक सुप्रसिद्ध कथा के अनुसार, एक राक्षस कालयवन को भगवान शिव का वरदान था कि उसे युद्ध में कोई भी परास्त नहीं कर सकता, इसलिए वह भगवान श्री कृष्ण से युद्ध करने के लिए आ पहुंचा, भगवान जानते थे कि इस युद्ध में कालयवन को जीतने से महादेव के वरदान का अपमान होगा अतः भगवान श्री कृष्ण युद्ध से भाग खड़े हुए, युद्ध से भागने के कारण ही भगवान का नाम रण छोड़ राय पड़ गया, कालयवन ने भगवान का पीछा किया और भगवान उसे ले आए जहां मुचुकुंद सोया हुआ था राजा मुचुकुंद ने देवताओं की युद्ध में सहायता की थी इसलिए उसे देवताओं से वरदान प्राप्त किया था की जो भी उसे नींद से जगाएगा वह भस्म हो जाएगा, अतः भगवान ने अपना पीतांबर वन में सोये हुए मुचुकुंद के ऊपर डाल दिया, कालियवन ने सोचा कि श्री कृष्ण सो रहे हैं अतः उसने बरबस मुचुकुंद को जगा दिया, मुचुकुंद की आंखें खुलती ही कालियवन जलकर भस्म हो गया, इस प्रकार से इस कथा के अनुसार भगवान का नाम रणछोड़ राय पड़ गया.

भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन ! 🙏

इस कार्यक्रम के प्रत्येक एपिसोड में हम भक्तों को भारत के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर, धाम या देवी-देवता के दर्शन तो करायेंगे ही, साथ ही उस मंदिर की महिमा उसके इतिहास और उसकी मान्यताओं से भी सन्मुख करायेंगे। तो देखना ना भूलें ज्ञान और भक्ति का अनोखा दिव्य दर्शन। 🙏

Disclaimer: यहाँ मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहाँ यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

#devotional #temple #ranchhodraitemple #krishna #tilak #hinduism

Комментарии

Информация по комментариям в разработке