Chiraag Jyoti Majta : Rangroot | Official Video | World War 2 based Himachali Song | Surender Negi

Описание к видео Chiraag Jyoti Majta : Rangroot | Official Video | World War 2 based Himachali Song | Surender Negi

#रंगरूट ! जी हां, लेकर हम हाज़िर हैं संभवतः इस वर्ष का एकमात्र पारंपरिक पहाड़ी गीत, इस श्रेणी के गीतों की पहली पसंद #चिराग_ज्योति_मजटा की आवाज़ में ।

विश्व युद्ध 2 (1939–45) के दौरान ब्रिटिश शासित भारत की तमाम रियासतों को मजबूरन इसमें भरतियां भेज अपनी भागेदारी निभानी पड़ी थी । उसी कड़ी में हिमाचल की सबसे बड़ी रियासत #बुशहर के तत्कालीन राजा, स्वर्गीय मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के पिता व मौजूदा लोक निर्माण मंत्री राजा विक्रमादित्य सिंह के दादा #महाराजा पदम सिंह को भी अपनी रियासत में जबरन भरती करवानी पड़ी थी । उनके आदेशानुसार बुशहर रियासत के रोहडू हल्के के तमाम अग्रणी खूंद(क्षत्रिय लड़ाके), गांवों और नामचीन सबल व्यक्तियों को युद्ध के लिए भरती किया गया था । #RANGROOT असल में फौज या पुलिस की नई भरती का देसी नाम है, जिसे अंग्रेज़ी में ‘रिक्रूट’ कहते हैं ।
असल में ये गीत, गीत ना होकर कविता थी । जिसे शिमला के रोहडू क्षेत्र के बजरेट–कोटी गांव के उस ज़माने के प्रखर कवि, लेखक, अध्यापक व दार्शनिक स्व. ठाकुर हरिराम ‘प्रेमी’ जी ने महाराजा पदम सिंह के दरबार में सुनाया था । ये कविता–गीत उन्हीं के तमाम संकलनों के संग्रह ‘प्रेमिलस्वर’ से लिया गया है ।
Inspired and based on true events.

तो हुआ यूं के दुनिया सन 1939 में द्वितीय विश्व युद्ध के लिए तैयार थी। हमारे यहां राजशाही थी । कहने को थी तो राजशाही किंतु असल राज ब्रिटिश हुकूमत का था । ज़ाहिर है नियम कायदे भी उन्हीं के चलने थे । खैर हम इन सब बातों को जानते ही हैं इसीलिए यहां बात सिर्फ इस गीत की ही करेंगे । दिल्ली हुकूमत ने देश की तमाम रियासतों–हुक्मरानों को आदेश जारी कर दिए कि विश्वयुद्ध ( धौतरी रे बौड़े लड़ाए ) के मद्देनज़र #रंगरूटों की भरती की जाए । तो हमारे राजा, महाराज पदम सिंह ने भी अपने तत्कालीन प्रख्यात वज़ीर केहरी सिंह द्वारा रियासत के तमाम ज़ैलदारों(ज़ेलदार) – नंबरदारों(लंबरदार) को आदेश पारित कर दिए कि अपने इलाके के गांवों और मुख्यतः खूंद गांवों के हृष्ट पुष्ट युवकों को भरती हेतु भेजें । उस ज़माने में राजसी फरमान पत्थर की लकीर सरीखे होते थे जहां इन फरमानों आदेशों की इज्ज़त कम और डर ज़्यादा होता था । किंतु जबरन ही सही किंतु यहां बात देशभक्ति की भी थी । भरतियां निस्संदेह पूरी रियासत में की गई थी पर यहां कवि बात ही बुशहर(बसाहरा) के रोहडू क्षेत्र की कर रहे हैं । तो अब पूरे इलाके में दौर चल पड़ा भरती होने का । नावर के #बदशाल गांव के मियां मेजर राम सिंह राठौड़ और उनके चचेरे भाई मियां फ्लाइंग ऑफिसर ज्ञान सिंह राठौड़ ( बता दूं कि ज्ञान सिंह हमारे इलाके के पहले वायु सैनिक – फ्लाइंग ऑफिसर तथा रोहरु के भूतपूर्व विधायक स्व. श्री अमृत सिंह राठौड़ के पिता थे ) अपनी तैयारी में लग गए । गीत में इनके विवरण में जुब्बल की ढाडी ठकुराई की महानता का बखान कविवर शायद इसलिए भी करते हैं क्योंकि प्रेमी जी और राठौड़ जी इसी ठकुराई के भांजे थे । बहरहाल, इसके बाद गीत में तमाम नामचीन लोगों का ज़िक्र है । इसी कड़ी में कवि युद्ध का सूरत–ए–हाल बताते हुए कहते हैं कि लीबिया सिंगापुर और मिस्र ( इजिप्ट ) भी अपनी भागेदारी दिखाते हैं । रियासत के प्रमुख अग्रणी खूंद काइना, कुई और शेखल के पुरुष अपनी भागेदारी सुनिश्चित करते हैं । इनके इलावा अन्य प्रमुख गांव शील, मंढोल, खिलाड़गी, झड़ग, करासा, स्पैल घाटी, रनोल (माथलू यानी हाइट/ऊंचाई पर स्थित), जाबल खाबल, रणटाड़ी (रौण्टू), शिरोली, पंद्रह_शौ (1500 इलाका जिसमे काइना, शील, गंडानाउर_गंगानगर, बराल, झड़ग, नकराड़ी, मटासा, सारी, मंढोल आदि गांव आते हैं ) बारह बीश (12–20 इलाका जिसमे मेल्ठी, कुपड़ी, कलगांव आदि गांव आते हैं), नावर, फरोग, बराड़ा, शरोग, मंडलगढ़ समरकोट (समरैर–मौंडलू,रोहरु से रामपुर की तरफ का इलाका), शरण जराशी भी इस बड़ी लड़ाई में भाग लेते हैं । जो भरती हो जाता है वो खुद को भाग्यशाली समझता है और किसी की भरती होने की आकांक्षा(खांखिया) ही रह जाती है । अंत में कवि राजा पदम सिंह की जयकार करते हुए अपने काव्य को विराम देते हैं ।
धन्यवाद ।
आशा है लगभग डेढ़ वर्ष बाद हमारी वापसी में आपको ये प्रस्तुति पसंद आई होगी । तो अब जल्द ही मिलेंगे हमारी नई #एक्सप्रेस के साथ ।

जय #सहदेव।
जय #फोक ।
जय #लोक ।

𝅘𝅥𝅯 Song - Rangroot ( धौतरी रे बौड़े लड़ाए )
𝅘𝅥𝅯 Singer - Chiraag Jyoti Majta
𝅘𝅥𝅯 Music & Composition - Surender Negi
𝅘𝅥𝅯 Lyrics - Thakur Hari Ram 'Premy' (Bajret Koti)
𝅘𝅥𝅯 Video - Vicky Vikram
𝅘𝅥𝅯 Producer - Sanjay Singh Thakur (Adhaal)
𝅘𝅥𝅯 Shehnai & Flute - Labh Singh
𝅘𝅥𝅯 Publicity Design - Rohit Kalia & Ritik Kashyap
𝅘𝅥𝅯 Social media - Pahari Mehfil Facebook
𝅘𝅥𝅯 Special Thanks - Santosh Toshi, Prashant Sehta & Munna Chandel
𝅘𝅥𝅯 Backed by - Tharta Auto Care, Rohru.

𝄞 Record Label : C FOLK & Music HunterZ
𝄞 Website : https://musichunterz.net

♫ Stream & Download Full Song On :
♪ Gaana : Will Be Available Soon
♪ JioSaavn : Will Be Available Soon
♪ Wynk : Will Be Available Soon
♪ Hungama : Will Be Available Soon
♪ Apple Music : Will Be Available Soon
♪ Spotify : Will Be Available Soon

To set this song as your caller tune :
Jio & Airtel users, download the JioSavan / Wynk Music App to set this song as your Jio & Airtel Tune.

All rights are reserved with C Folk & Music HunterZ.
If Any One Found The re-uploading of Song/Content Will Be Liable For Copyright Claim.

Like | Follow & Circle Us:
Facebook: https://fb.com/musichunterzofficial
Instagram:   / music_hunterz  
Twitter:   / music_hunterz  

#himachalisong #pahari #paharisongs

Комментарии

Информация по комментариям в разработке