चित्तौड़गढ़ फोर्ट- भारत के सबसे बड़े किले का Full Tour एक ही Vlog में | World Heritage Site of India

Описание к видео चित्तौड़गढ़ फोर्ट- भारत के सबसे बड़े किले का Full Tour एक ही Vlog में | World Heritage Site of India

यूँ तो मैंने पहले तीन भागों में भारत के सबसे बड़े किले चित्तौड़गढ़ के दर्शन आपको करवा दिए है लेकिन अब आप देख सकते है मेवाड़ साम्राज्य के इस महान दुर्ग के सभी दर्शनीय स्थलों को एक ही व्लॉग में। अपने दो मित्रों के साथ मैंने ये सफर शुरू किया भारत की टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा से और किले के सात द्वार करके पार सीधे पहुंचा चित्तौड़गढ़ दुर्ग में और एंट्री टिकट लेकर एंट्री की किले के अंदर।

सबसे पहले विजिट किया कुम्भा महल जो कि चित्तौड़गढ़ फोर्ट का एक महत्वपूर्ण महल रहा है। इसके बाद हमने देखा कुंभा श्याम मन्दिर और इसके प्रांगण में स्थित मीरा मंदिर और रैदास जी की छत्तरी। इसके बाद हम पहुंचे उस जगह जहाँ स्थित है महाराणा कुम्भा द्वारा बनवाया गया प्रसिद्द विजय स्तम्भ जो आज भी उनकी सारंगपुर युद्ध में शानदार विजय का साक्षी है। इसके ठीक पास ही है जौहर स्थल जहाँ हुआ था भारत का दूसरा अग्नि जौहर। जौहर स्थल से कुछ दूरी पर ही स्थित है समधेश्वर महादेव मंदिर और इसके ठीक पीछे है पवित्र गौमुख कुंड।

इन सभी स्थलों के अवलोकन के बाद हम पहुंचे चित्तौड़गढ़ फोर्ट एक अन्य प्रसिद्ध मंदिर "कालिका मन्दिर " और यहाँ दर्शन करने के बाद पहुंचे जयमल पत्ता महल में जो फ़िलहाल जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। इसके बाद हम जहाँ पहुँच कर रुके वह स्थान था अपने सौंदर्य के लिए विश्व प्रसिद्ध रानी पद्मिनी या रानी पद्मावती के महल में।

पद्मिनी महल से आगे जाने पर रास्ते में आया महाभारत के महाबली भीम से जुड़ा स्थान भीम लत सरोवर और फिर अदद जी मन्दिर। यहाँ दर्शन के बाद हम पहुंचे सूरज पोल पर और इससे बाहर निकल कर देखी कुम्भकर्ण पहाड़ी और वह युद्ध स्थल जहाँ हुआ था राणा रतन सिंह और अल्लाउदीन खिलज़ी की सेनाओं में युद्ध। इसके बाद हमने देखा चित्तौड़गढ़ किले में स्थित एक और अद्भुत कलाकारी वाला कीर्ति स्तम्भ जो है जैन धर्म को समर्पित। और जब इस से थोड़ी दूरी पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में विशाल शिवलिंग के दर्शन किये तो मन हुआ अति प्रसन्न। इसके बाद एक्स्प्लोर किया राणा रतन सिंह का महल जिसे हिंगलू आहाड़ा महल भी कहा जाता है। और अंत में देखा कुकुडेश्वर कुंड को जो जुड़ा है महाबली भीम से।

इस तरह पूर्ण हुआ भारत के सबसे बड़े किले चित्तौड़गढ़ फोर्ट का full tour, आशा है आपको इसे देख कर मज़ा आया होगा। अगर ऐसा है तो इस व्लॉग को लिखे और शेयर करना न भूलें और साथ ही कॉमेंट करके मुझे बताये आपके विचार।

#manishdadheech #ragingbullvlogs #chittorgarh #chittorgarhfort #chittorgarhfortvlog #rajasthantourism #rajasthan #historical #ancientfortsofindia

Комментарии

Информация по комментариям в разработке