Sangat Ep.53 | Sanjay Chaturvedi on Poetry, Hindi Politics, Marx, Religion & Rekhta | Anjum Sharma

Описание к видео Sangat Ep.53 | Sanjay Chaturvedi on Poetry, Hindi Politics, Marx, Religion & Rekhta | Anjum Sharma

हिंदी साहित्य-संस्कृति-संसार के व्यक्तित्वों के वीडियो साक्षात्कार से जुड़ी सीरीज़ ‘संगत’ के 53वें एपिसोड में मिलिए कवि संजय चतुर्वेदी से। नवें दशक के महत्त्वपूर्ण कवि संजय चतुर्वेदी का जन्म 27 दिसंबर 1958 को उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले में हुआ। भारतभूषण अग्रवाल पुरस्कार से सम्मानित कवि संजय चतुर्वेदी अपने काव्य-वैविध्य के लिए उल्लेखनीय हैं। लेखन की दुनिया में लगभग चार दशक से सक्रिय संजय चतुर्वेदी पेशे से चिकित्सक हैं। उनकी रचनाओं का अनुवाद कई भारतीय और विदेशी भाषाओं में हुआ है। 'प्रकाशवर्ष', 'देस' और 'एक लाख लोग' उनके प्रमुख कविता-संग्रह हैं।

बक़ौल दिनेश कुमार शुक्ल—''संजय चतुर्वेदी लगभग चालीस वर्षों से हिंदी कविता के केंद्र में प्रखर हस्तक्षेप की तरह अडिग हैं। सच कहा जाए तो उनकी अद्वितीय कविताई आज हिंदी के आँगन में वह अकेला दिया है जो अपसंस्कृति के अंधकार और झंझावात से निडर जूझ रहा है। यह सचमुच हमारे देश के हृदय में बसे हुए 'देस' की कविता है जिसमें पाठक ख़ुद अपना झिलमिलाता हुआ प्रतिबिंब भी देख पाएगा। भाषा और काव्यसृष्टि पर ऐसा अधिकार दूर-दूर तक किसी समकालीन का नहीं। इसके पीछे तगड़ी साधना और सत्य की अविचल टेक है। इस कविता में हमारे अस्तित्व पर आक्रांता आततायी सांस्कृतिक पाखंड के खिलाफ़ सीधे-सीधे आमने-सामने की लड़ाई है। संजय चतुर्वेदी संभवत: अकेले ऐसे कवि हैं जिनकी कविता इस देशव्यापी छल-छद्म का पर्दाफ़ाश करती है।''

कविता के अलावा संजय चतुर्वेदी को भोजन, कॉमिक्स, फ़ुटबॉल और यात्राओं पर बात करना पसंद है। बातचीत में मुखर संजय चतुर्वेदी हिंदी के स्टेब्लिशमेंट पर ख़ूब बोलते हैं। इंटरव्यू के दौरान अंजुम शर्मा से बात करते हुए उन्होंने सूर, तुलसी, कबीर, ग़ालिब, मीर, मख़दूम, नज़ीर के साथ-साथ भाषा, बोलियों, भाषा के आग्रह, कविता, मौलिकता, विचारधारा, धर्म और हिंदी-साहित्य-समाज के बारे में खुल कर बात की है। संजय चतुर्वेदी निजी जीवन से लेकर उनके रचना-संसार और उनके संघर्ष को जानने-समझने के लिए देखिए अंजुम शर्मा के साथ संगत का यह एपिसोड।

संजय चतुर्वेदी की कविताएँ : https://www.hindwi.org/poets/sanjay-c...

संगत के अन्य एपिसोड्स देखने के लिए दिए गये लिंक पर जाएँ :    • संगत  

Hindwi channel is part of Hindwi.org website. The website is a initiative of Rekhta Foundation, dedicated to Hindi literature.

हिन्दवी के सोशल मीडिया चैनलों से जुड़िए :

Facebook :   / hindwiofficial  

Instagram :   / hindwi_offi.  .

Twitter :   / hindwiofficial  

Telegram : https://t.me/Hindwiofficial

#sangat #Hindwi #sanjaychaturvedi

Комментарии

Информация по комментариям в разработке