Katha 17 | America Ke Dr Mark Ki Sacchi Katha | SSDN |

Описание к видео Katha 17 | America Ke Dr Mark Ki Sacchi Katha | SSDN |

Katha 17


15 March 2024

गुरुमुखों..यह एक सच्ची घटना है भगवान के ऊपर अटूट विश्वास की
जिसे सुनकर आपका जीवन पूरी तरह बदल जाएगा अगर अमल में लिया तो...
डॉक्टर मार्क... अमेरिका के बहुत बड़े डॉक्टर हुए हैं
उनकी यह कथा गूगल पर भी उपलब्ध है जो एक सच्ची घटना है...

अमेरिका में एक डॉक्टर था, डॉक्टर मार्क, जिसने बहुत रिसार्च की
कैंसर के ऊपर
इतनी गहरी रिसर्च की
बच्चों को जो दुर्लभ कैंसर होता है
उसका इलाज उसने धुंध निकाला
सारा जीवन उसने लगा लिया
रिसर्च पर
पर है ये नास्तिक , भगवान को मानता ही नही
मेहनत को मानता है
की जो इंसान करता है वो अपनी मेहनत से करता है भगवान है ही नहीं
तो उसने रिसर्च कर करके उसका इलाज ढूंढ लिया
और जैसे ही उसने इलाज ढूंढ लिया तो बड़े-बड़े अमीर लोग अपने बच्चों का इलाज कराने उसके पास आते
उसके पास लाइन लग जाती क्युकी इलाज सिर्फ उसके पास था
वो अमीरों के बच्चों का ही इलाज करता
बहुत ज्यादा से ज्यादा धन मांगता था
गरीबों की तरफ वो देखता भी नहीं था
क्योंकि यह ज्ञान सिर्फ उसके पास था कि यह इलाज कैसे करना है क्योंकि उसने जीवन भर की रिसर्च की थी
तो जब यह बात गवर्नमेंट तक पहुंची
तो गवर्मेंट ने पेपर में अनाउंस कर दिया
की इस डॉक्टर को राष्ट्रपति की तरफ से अवार्ड मिलेगा
अब यह डॉक्टर बहुत खुश हो गया
आने वाले कुछ दिनों में उसको गवर्नमेंट की तरफ से अवार्ड मिलेगा
और उसका बड़ा नाम हो जाएगा
अब जिस दिन इसको अवार्ड लेने जाना था उस दिन इसने फ्लाइट पकड़ी
अब अचानक उस हवाई जहाज में कुछ खराबी हो गई इंजन में
अचानक किसी छोटे से एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी

अभी डॉक्टर एयरपोर्ट अथॉरिटी से जाकर पूछता है की दूसरी फ्लाइट कब है तो उन्होंने बताया कि दूसरी फ्लाइट 10 घंटे बाद है
डॉक्टर सोचने लगा कि मुझे किसी भी प्रकार 2 घंटे में वहां पहुंचना है
और प्रेसिडेंट के हाथों अवार्ड लेना है
पर उसे कोई रास्ता दिख नहीं रहा था

तो एयरपोर्ट पर डॉक्टर को किसी ने बताया कि बाहर टैक्सी मिलती है ड्राइवर नहीं मिलेगा टैक्सी चला कर चले जाओ कुछ दूरी का रास्ता है

डॉक्टर ने वही किया गाड़ी लेकर निकल पड़ा
जंगल का रास्ता है सुहाना मौसम है...
अब जाते जाते अचानक मौसम बहुत खराब हो गया..

और मौसम इतना खराब हो गया कि डॉक्टर मार्क ने बताया कि कुछ दिख ही नहीं रहा था कि आगे क्या है...कोहरा ही कोहरा...

पूरा जंगल ही जंगल अब डॉक्टर रास्ता ही भटक गया

सुबह-सुबह का निकला हुआ डॉक्टर...
पहले एयरप्लेन खराब हुआ फिर गाड़ी लिया तो मौसम खराब ...मौसम खराब हुआ तो रास्ता bhatak Gaya..

2 घंटे का रास्ता था 8 घंटे हो गए
अब यह अवार्ड तो भूल ही गया

भूख लगी है रास्ता भूल गया है
पेट्रोल भी खत्म होने को है

अब करें तो क्या करें
सोच रहा जंगल में भटक रहा हूं कहां जाऊं
नाश्ता मिल जाए कोई घर मिल जाए कोई चाय मिल जाए कोई पानी मिल जाए कोई फोन करलूँ किसी को
भटकते भटकते...उसे कुछ दूरी पर एक झोपड़ी देखी

वहां गया गाड़ी खड़ी की
दरवाजा खटखटाया एक औरत बाहर आई
तो डॉक्टर मार्क उससे पूछता है कि मुझे फोन इस्तेमाल करना है आपका
मुझे घर पर फोन करना है मैं रास्ता भटक गया हूं मेरी हेल्प कर दो

उस औरत ने कहा कि हमारे घर पर कोई फोन तो है नही
पर आप अंदर आ सकते हैं बहुत थके हुए लग रहे हो
बाहर बरसात भी हो रही है मैं आपको नाश्ता दे देती हु
जब बरसात खत्म हो जाए तो आप चले जाना
अभी डॉक्टर मार्क अंदर चला गया
अंदर जाकर बैठ गया
अब औरतों ने नाश्ता ला कर दिया चाय लाकर दिया
अब इंतजार करने लगा की मौसम ठीक हो जाए तो चला जाऊ
पर मौसम ठीक होने का नाम नहीं ले रहा
होते होते शाम हो गई
अब वह औरत आकर कहने लगी मेरी प्रार्थना का समय हो गया है और आप भी चाहो तो मेरे साथ प्रार्थना करने चलो

डॉ मार्क ने कहा की प्रार्थना सुनता कौन है?
कोई भगवान नहीं होता सब अपनी मेहनत होती है
क्यों अपना समय तुम वेस्ट कर रही हो
अच्छा तुम बताओ आज तक तुम्हारी कभी प्रार्थना सुनी है भगवान ने

अब वो औरत कहने लगी
आपको प्रार्थना नहीं करनी तो कोई बात नहीं कम से काम मेरा तो विश्वास कम मत करो ऐसी बातें करके
तो डॉक्टर ने कहा तुम जाकर प्रार्थना कर लो मैं यही इंतजार करता हूं

अब औरत कमरे में जाकर प्रार्थना करने लगी

तो डॉक्टर क्या देखा है वो प्रार्थना करते-करते रो पड़ी

वह प्रार्थना करते-करते काफी देर तक रोती रही
यह देखते हुए डॉक्टर ने कहा कि अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो उसके पीछे मेहनत करो किसको रोकर दिखा रही हो कोई भगवान नहीं होता...
भगवान कभी नहीं सुनने वाला

औरत कहने लगी कि मुझे विश्वास है की भगवान मेरी प्रार्थना जरूर सुनेगा
मुझे भगवान पर पूरा-पूरा भरोसा है
आज तक अगर भगवान ने मेरी नहीं सुनी तो क्या हुआ एक दिन आएगा वह जरूर सुनेगा

तो अब डॉक्टर ने कहा कि ठीक है मुझे यह तो बताओ कि तुम्हें दुख है क्या
हो सकता है कि मैं तुम्हारी कुछ मदद कर सकूं तो मैं तुम्हारी मदद जरूर करूंगा
अब जो बात उस औरत ने कहीं
उस बात ने डॉक्टर मार्क का पूरा जीवन बदल के रख दिया और सिर्फ डॉक्टर ही नहीं बल्कि बहुत लोगों का जीवन बदल कर रख दिया उस बात ने
औरत कहने लगी .. अंदर मेरा एक छोटा बच्चा है
जो बहुत छोटा है उसे दुर्लभ कैंसर
सभी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है कि इसका इलाज है ही नहीं और सभी ने एक ही बात कही की एक कोई डॉक्टर मार्क है
उसने इसका इलाज खोजा है
पर वह केवल रईस लोगों का ही इलाज करता है
क्योंकि उसकी फीस बहुत ज्यादा है tu कैसे भी करके उसके पास पहुंच गई

Комментарии

Информация по комментариям в разработке